Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मसाणिया भैरव राजगढ़ धाम पर नशा मुक्ति के लिये उमड़ा आस्था का सैलाब

मसाणिया भैरव राजगढ़ धाम पर नशा मुक्ति के लिये उमड़ा आस्था का सैलाब   अजमेर। जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया ...

मसाणिया भैरव राजगढ़ धाम पर नशा मुक्ति के लिये उमड़ा आस्था का सैलाब
 
अजमेर। जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व माँ कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। धाम पर हजारों की भीड़ के चलते नसीराबाद थाना प्रभारी महावीर मीणा मय जाप्ता श्रद्धलुओ की भारी भीड़ को संभालने के लिये मौके पर तैनात रहे। चम्पालाल महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है व नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है नशे का त्याग करना चाहिए। नशे के ज्यादा सेवन से दुर्घटनाओं व कैंसर जैसी बीमारियों से अधिकतर लोग असमय अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं। युवा पीढ़ी को आजकल नशे की लत लग चुकी है उनको नशे का त्याग करना चाहिये। दुर्घटनाओं में अपंगता व मृत्य, समाज में गरीबी व भयंकर बीमारियों से अकाल मृत्य का मूल कारण भी नशा ही होता है। 
धाम पर आए हजारों श्रद्धालुओं ने चम्पालाल महाराज की प्रेरणा स्वरूप अपने दोनों हाथ उठाकर जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का संकल्प लिया। साथ ही भिक्षावृत्ति को समाज का कलंक बताते हुए उससे मुक्त कराने का संकल्प दिलाया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए़ श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार की पूरी रात निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई। धाम पर भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओ को अपनी बारी के लिये घण्टो तक इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव,माँ कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा कर अपने परिवार के खुशहाली के लिये मन्नत माँगी।

कोई टिप्पणी नहीं