प्रशासन गांवो के संग अभियान-2023 के शिविर कार्यक्रम निर्धारित पर्याप्त प्रचार प्रसार के साथ आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करे - लोक बंधु...
प्रशासन गांवो के संग अभियान-2023 के शिविर कार्यक्रम निर्धारित
पर्याप्त प्रचार प्रसार के साथ आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करे - लोक बंधु
बाड़मेर, 16 अप्रैल। राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्वता को दोहराते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुचाने के लिए राज्यभर में दिनांक 24 अप्रेल से 30 जून तक मंहगाई राहत कैम्प प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं प्रशासन शहरो के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिये “प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023" 24 अप्रेल से प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान की सम्पूर्ण तैयारी कियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की उपखण्ड स्तर पर समस्त जिम्मेदारी संबधित उपखण्ड अधिकारी की होगी तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ( नवसृजित सहित ) पर किया जाएगा । शिविर का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत पर दो दिवस तक होगा ।
उन्होंने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले 688 शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम :-
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि 24 अप्रैल से 25 अप्रैल को महाबार, मंडापुरा, थोब, बायतु भोपजी, शोभाला जेतमाल, बबूगुलेरिया, गूंगा, भंवार, मीठडाउ, करना और मवड़ी ग्राम पंचायत तथा 25 अप्रैल से 26 अप्रैल जालीपा, पचपदरा, तानू मानजी, तालसर और करमावास ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में 26 अप्रैल से 27 अप्रैल को मुरटाला गाला, उमरलाई, कूडी, खारड़ा भारतसिंह, बोर चारणान, पांधी का पार, बिसुकला, पांचरला, रमजान की गफन, कदानाडी और थापन ग्राम पंचायत तथा 27 अप्रैल से 28 अप्रैल को कपूरडी, मुंगड़ा, सजियाली पदमसिंह, मण्डली, अकदड़ा, आचाराणियों की ढाणी, बामडला डेर, बीजासर और होड़ू ग्राम पंचायत पर एवं 28 अप्रैल से 29 अप्रैल को बाड़मेर आगोर, भाडियावास, कालेवा, चीबी, अनदानियो की ढाणी, छोटू, नागडदा, सांवलासी, ढोक और गोलियां ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में 29 अप्रैल से 30 अप्रैल को भाड़खा, किटनोद, नागाणा, बाटाडू और कोनरा तथा 1 मई से 2 मई को बाड़मेर गादान, बलाऊ जाटी, रतेउ, भालीखाल, देवनगर, गंगाला, मोखाब, पांधी का निवाण, श्रीरामवाला और समदड़ी ग्राम पंचायत पर, 2 मई से 3 मई को मुढो की ढाणी, रामसीन, भाखरसर, बायतु पनजी, निंबलकोट, झणकली, पांडरवाली और साइयो का तला ग्राम पंचायत पर, 3 मई से 4 मई को रामदेरिया, दुदवा, सरवड़ी, सवाऊ पदमसिंह, दुधू, सुवाड़ा, कानासर, हरपालिया, रबासर, तालबानियों की ढाणी और समदड़ी स्टेशन ग्राम पंचायत पर, 4 मई से 5 मई को रोहिली, दुधवा मल्लिनाथ, रतनपुरा, खलीफे की बावड़ी, भोजारिया और समदड़ो का तला ग्राम पंचायत पर, 5 मई से 6 मई को चूली, जनियाना, पाटोदी, छाछरलाई कला, खोथो की ढाणी, सियाणी, स्वामी का गांव, गिड़ा, कितनेरिया, लुखो की ढाणी और गुड़ा ग्राम पंचायत पर, 6 मई से 7 मई को खरिया तला, रिछोली, घड़ोई चारणान, कानोड़, बालासर, रतासर और सांवरडा ग्राम पंचायत पर, 8 मई से 9 मई को लूनू खुर्द, पारलू , आसराबा चौहान, नगोनी धतरवालो की ढाणी, मेयो का तला, मंगले की बेरी, पोसाल, भेरुडी, अरणियाली महेचान और सिनेर ग्राम पंचायत पर, 9 मई से 10 मई को बांदरा, कल्याणपुर, केसुंबला भाटियान, बुठिया, सुंदरा, बूठ राठोडान, एड सिणधरी और सरवड़ी चारणान ग्राम पंचायत पर तथा 10 मई से 11 मई को भादरेस, रेवड़ा मैया, नवातला, लोहारवा, सगराणियो की बेरी, भियाड़, नवापुरा, खेमपुरा, एड मानजी और अन्नपूर्णा नगर ग्राम पंचायत पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 11 मई से 12 मई को कवास, नेवाई, आसराबा दूदावतान, बायतु चिमनजी, बारासन, सेतराऊ, तामलोर, सिंहार, सांवा और भूंका वगतसिंह ग्राम पंचायत पर, 12 मई से 13 मई को विशाला, कालूडी, ढाणी सांखला, उतरनी, गोदारो की बेरी, बांड, काश्मीर, बाबरवाला, केलनोर और रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत पर, 13 मई से 14 मई को आदर्श ढूंढा, वरिया वरेचा, चोखला, राजडाल और कपराऊ ग्राम पंचायत पर, 15 मई से 16 मई को विशाला आगोर, टापरा, सुरपुरा, कुंपलिया, भगभरे की बेरी, कंटल का पार, बलाई, सालारिया, नेहरो की नाड़ी, सड़ा और मुठली ग्राम पंचायत पर, 16 मई से 17 मई को भुरटिया, भाखरी खेड़ा, डोली कला, माधासर, राणासर खुर्द, फोगेरा, बावड़ी कला और देवड़ा ग्राम पंचायत पर, 17 मई से 18 मई को सुरा चारणान, आकड़ली बक्सीराम, लपुंदड़ा बारठान, लुखू, नेहरो का वास, गराड़िया, कायम की बस्ती, बाखासर, गोहड़ का तला, पायला खुर्द और कुसीप ग्राम पंचायत पर, 18 मई से 19 मई को मगने की ढाणी, डोली राजगुरा, मालपुरा, आसाडी , नवातला जैतमाल और जूना मीठा खेड़ा ग्राम पंचायत पर, 19 मई से 20 मई को नांद, जसोल, ओकातीया बेरा, थुंबली, लिलाला, बूठ जैतमल, आलपुरा, चाडार मदरूप, रातड़ी, सारला, सारणो की नाडी और फूलन ग्राम पंचायत पर, 20 मई से 21 मई को कुडला, डऊकियों का तला, खोखर पश्चिम, रामदेरियां और मते का तला ग्राम पंचायत पर, 22 मई से 23 मई को असाडा, खिंपली खेड़ा, कोठाला, बरियाडा, लीलसर और भीमगोडा ग्राम पंचायत पर, 23 मई से 24 मई दूदाबेरी, तिरसिंगड़ी सोढा, अकदड़ा, गोलियां जेतमल, चाडी, खारची, फागलिया, दीनगढ़, लोलावा और बामसीन ग्राम पंचायत पर, 24 मई से 25 मई को शिवकर, गोपड़ी, ग्वालनाडा, पटाली नाडी, चैनपुरा, लक्ष्मीपुरा, जानपालिया, गुमाने का तला, कमठाई और मैली ग्राम पंचायत पर, 25 मई से 26 मई को केरावा, चांदेसरा, गोदावास, झाक, गांधव कला, हाथमा, खड़ीन, एकलिया धोरा और लालाणा ग्राम पंचायत पर, 26 मई से 27 मई को गालाबेरी, जगसा, खोखर पूर्व, राणासर कला, धोलनाडा, निंबला, भलगांव और देवंडी ग्राम पंचायत पर, 27 मई से 28 मई को बोला, बुड़ीवाड़ा, केसरपुरा, देवरिया, जोगासर, चोचरा और गोलियार ग्राम पंचायत पर, 29 मई से 30 मई को सांजटा, मेवानगर, चिलानाडी, रोवडा कला, देवपुरा उर्फ गोगासर, लुखु, सिंधासवा चौहान अजा का फांटा, सजन का पार, उंडू, जाटों का बेरा, इसरोल और धारणा ग्राम पंचायत पर, 30 मई से 31 मई को मारुड़ी, बडनावा जागीर, नेवरी, बोड़वा, मेहलू, खारिया खुर्द, मालाना, हथामा, जानियो की बस्ती, खुडाला और इंद्राणा ग्राम पंचायत पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में 31 मई से 1 जून को आसोतरा, सांभरा, चिमानियो की ढाणी, मोखवा खुर्द, अभे का पार, धारवी कला, नवातला बाखासर और अजीत ग्राम पंचायत पर, 01 जून से 02 जून को गंगासरा, जवाहरपुरा, गंगावास, छीतर का पार, भीमथल, चेतरोड़ी, साता, जैसार, सनपा मानजी और नाल ग्राम पंचायत पर, 02 जून से 03 जून को जसाई, खेड़, मदो की ढाणी, मुंगेरिया, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, गोदारों का सरा और खेजड़ियाली ग्राम पंचायत पर, 03 जून से 04 जून को सरली, तिलवाड़ा, जास्ती, निंबानियो की ढाणी, आकली, आकल और जूना लखवारा ग्राम पंचायत पर, 5 जून से 6 जून को आटी, पटाऊ खुर्द, जाजवा, अरणियली, आसूओ की ढाणी, रामसर, बूढ़ातला, मिठड़ी, बिजराड, कोसलु और खाखरलाई ग्राम पंचायत पर, 6 जून से 7 जून को खुडासा, बिठूजा, कोरना, नोसर, अरटबाव, दुधोड़ा, कारटीया, डेलुओ का तला और रामपुरा ग्राम पंचायत पर, 7 जून से 8 जून को बालेरा, मांझीवाला, कोजा, आदर्श आडेल, खारिया राठोडान, राजबेरा, उपरला, भाटा और पादरडी कला ग्राम पंचायत पर, 8 जून से 9 जून को हजानियो की ढाणी केरली, मूल की ढाणी, जगराम की ढाणी, रामजी का गोल, गिराब, एकल, सोडियार और मोतीसरा ग्राम पंचायत पर, 9 जून से 10 जून को उण्डखा, खट्टू, कंकराला, खिंपर, मांगता, डेडवास जागीर, गागरिया, झापली कला, बामडला, सैयद मौजअली का तला, धुडिया मोतीसिंह और खंडप ग्राम पंचायत पर, 10 जून से 11 जून को चवा, रिडीया तालर, शिव और घोनिया ग्राम पंचायत पर, 12 जून से 13 जून को रानीगांव, कितपाला, नया सोमेसरा, कोशले की ढाणी, अर्जुन की ढाणी, खड़ीन, जिनेजो की बस्ती, बोली, देदूसर, रामदेवरा और कांखी ग्राम पंचायत पर, 13 जून से 14 जून को आदर्श चवा, सिणली जागीर, करालिया बेरा, जूना खेड़ा, नगर, मगरा, सोमारडी, भुनिया, सारणो का तला और मजल ग्राम पंचायत पर, 14 जून से 15 जून को मिठड़ा, सूरसिंह की ढाणी, रेवाली, जांभेजी का मंदिर, खारड़ी बेरी, सुराली, आरंग, गोडा, खारावाला और सड़ा धनजी ग्राम पंचायत पर, 15 जून से 16 जून को बेरीवाला तला, भीमरलाई, मेघवालो की बस्ती, बूल, धोलपलिया नाडा, शहदाद का पार, शेरपुर और आलमसर ग्राम पंचायत पर, 16 जून से 17 जून को गरल, गोल स्टेशन, कोलू, भाखरपुरा, शिवाजी नगर, पनोरिया, तारातरा मठ, खारा महेचान और अर्जीयना ग्राम पंचायत पर, 17 जून से 18 जून को रामसर का कुआ, सराणा, शहर, मेघवालो का तला, नेगरडा और शोभाला जैतमाल ग्राम पंचायत पर, 19 से 20 जून को हाथीतला, कनाना, भीमडा, आलमसरिया, खडाली, भिण्डे का पार, जोरानाडा, सेड़वा, मीठे का तला, पायला कला और ठकरखेड़ा ग्राम पंचायत पर, 20 से 21 जून को सरनू पनजी, डबोई, जीवाणियो की ढाणी, खुडाली, पांवरिया तला और बांडानाडा ग्राम पंचायत पर, 21 से 22 जून को सनावड़ा, भगवानपुरा, पुनियो का तला, गादेवी, इन्द्रोई, कोटड़ा, ओगरा, बांडाबेरा, कागो की ढाणी और मोतीसारा ग्राम पंचायत पर, 22 से 23 जून को सरनू चिमनजी, सांगरानाडी, कोसरिया, खारी, रामजी का गोल फांटा, रोहिडी, धारासर और बिलासर ग्राम पंचायत पर, 23 से 24 जून को जाखड़ो की ढाणी, सिमरखिया, सवाऊ मूलराज, मीठीबेरी, खारा राठोडान, धनोनी मेघवालो की ढाणी, आदर्श केकड़, इटादिया, सड़ा झुंड और भलरो का बाड़ा ग्राम पंचायत पर, 24 से 25 जून को रावतसर, कंवरली सुरजबेरा, साइयो का तला, कुम्हारों की बेरी और धारवी खुर्द ग्राम पंचायत पर, 26 से 27 जून को कगाऊ, खनोड़ा, हीरा की ढाणी, भलीसर, अनखिया, चाड़वा तख्ताबाद, हाथीसिंह का गांव, बाधा, पोकरासर, टाकूबेरी और महिलावास ग्राम पंचायत पर, 27 से 28 जून को बाड़मेर ग्रामीण, मुकनपुरा, सिंधासवा हरनियान, रावतसर, रोहिला, बुरहान का तला, नेहराे की ढाणी और सिलोर ग्राम पंचायत पर, 28 से 29 जून को मुढ़ो का तला, लखानियो की बढ़ानी, माडपुरा बरवाला, भीलों की ढाणी, राणेजी की बस्ती, पनोनियो का तला और जेठंतरी ग्राम पंचायत पर, 29 से 30 जून को गंगासरा ग्राम पंचायत पर तथा 30 जून से 1 जुलाई को खरीनाडी, गिड़ा, नेडीनाडी, बांटा, देरासर, हड़वा, नवातला राठोडान और नाकोड़ा ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ 1 से 2 जुलाई को साजियाली रूपजी राजाबेरी, बालेरा, आकोड़ा और मोकलसर ग्राम पंचायत पर, 3 से 4 जुलाई बाड़मेर मगरा, नवोड़ा बेरा, खानजी का तला, मुसलमानों की ढाणी, सडेचा, कुबाडिया, केकड़, पुराणियों का तला, सीनधरी चोसीरा और ढीढस ग्राम पंचायत पर, 4 से 5 जुलाई को आदर्श उण्डखा, खारड़ी, निम्बा की ढाणी, भांभूनगर, जाखडो का तला, बांडासर, हुडो का तला और रतड़ी ग्राम पंचायत पर, 5 से 6 जुलाई को लाखेटाली, गंगापुरा, हूडो की ढाणी, खरड़, पूंजाबेरी, बिजावल, तरला, बामनोर अमीरशाह, दाखा और भागवा ग्राम पंचायत पर, 6 से 7 जुलाई को बलाउ, नयापुरा, खारापार, कोलियाना, तामलियार, जेसिंधर गांव, नेतराड और भागवा रघुनाथ गढ़ ग्राम पंचायत पर, 7 से 8 जुलाई को काऊ खेड़ा, दुर्गापुरा, नरसाली नाड़ी, नोखड़ा, पनेला, सोनडी, बिसारनिया, सेवरों की ढाणी और कमो का बाड़ा ग्राम पंचायत पर, 8 से 9 जुलाई को गेहूं, बागावास, श्यामपुरा, रेडाणा, सांवलोर और कोटड़ी ग्राम पंचायत पर, 10 से 11 जुलाई को मातासर, मोहनपुरा, वीरेंद्र नगर, रोहिला, लुणवा जागीर, पादरिया, बनधडा, भंवरिया, सनाऊ, उचिया और कुण्डल ग्राम पंचायत पर, 11 से 12 जुलाई को सेजूओ की ढाणी, बानियावास, परेउ, देतानी, शोभाला दर्शान, ईटादा और बामणी ग्राम पंचायत पर, 12 से 13 जुलाई को धन्ने का तला, पतासर, लुनाडा, सुदाबेरी, बेरीगाव, भाचभर, द्राभा, मुकने का तला, लोहिड़ी और बेरानाडी ग्राम पंचायत पर, 13 से 14 जुलाई को गुड़ीसर, जाखड़ा, जेसिंधर स्टेशन, अरटी, सरूपे का तला और अंबो का बाड़ा ग्राम पंचायत पर, 14 से 15 जुलाई को मोतियानियो का तला, पनावड़ा, लोलो की बेरी, भेदाना, खनियानी, चिचड़ासर, केरनाडा और नई उन्दरी ग्राम पंचायत पर, 15 से 16 जुलाई को दरुडा, संतरा, आंटिया और सेवाली ग्राम पंचायत पर, 17 से 18 जुलाई को नोख, जोगुओ की ढाणी, दुदीया कला, पलियाली, बसरा, रतेरडी कला, लकड़ासर, फगलू का तला, सिणधरी चारणान और रमणीया ग्राम पंचायत पर, 18 से 19 जुलाई को लंगेरा, मानपुरा खारड़ा, कातरला खिलेरियान, राणासर, झडपा, पोसाल और पादरू ग्राम पंचायत पर, 19 से 20 जुलाई डाबलीसरा, लापला, मिठडा खुर्द, नया नगर, मेकरनवाला, खबडाला, कृष्ण का तला, धनवा और राखी ग्राम पंचायत पर, 20 से 21 जुलाई को जूना पतरासर, चिड़िया, हरसानी, आलू का तला, बछड़ाऊ, खरंटिया और सैला ग्राम पंचायत पर, 21 से 22 जुलाई को डूडियों की ढाणी, हेमज़ी का तला, खूमे की बेरी, रोली, रोहिडाला, धनाऊ और लूणा कला ग्राम पंचायत पर, 22 से 23 जुलाई को वांकलपुरा, खोखर, गडरा रोड, जालीला, मनावास और मांगी ग्राम पंचायत पर, 24 से 25 जुलाई को विदासर, भोजासर, उड़ासर, आड़ेल, सियाई, गुले की बेरी, चौहटन आगोर, चाड़ो की ढाणी और मिठोडा ग्राम पंचायत पर, 25 से 26 जुलाई को डूंगैरों का तला, सोहड़ा, कोनरा विलायतशाह और काटाड़ी ग्राम पंचायत पर, 26 से 27 जुलाई को सिंगोडिया, पिपराली, कुंदनपुरा, पराडिया, डंडाली और इटवाया ग्राम पंचायत पर, 27 से 28 जुलाई को दानपुरा, धोरीमन्ना, आरबी की गफन और धीरा ग्राम पंचायत पर, 28 से 29 जुलाई को सेवनियाल, गुड़ामालानी, बिसासर और दरगुदा ग्राम पंचायत पर, 29 से 30 जुलाई को चौहटन, आमलियाला और पऊं ग्राम पंचायत पर तथा 30 से 31 जुलाई को बुठसरा और पूंजासर ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं