Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिला मंडी अनाज व्यापारीयों ने देखे आखातीज के शुगन

बाड़मेर जिला मंडी अनाज व्यापारीयों ने देखे आखातीज के शुगन बाडमेर, 23 अप्रेल। जिला अनाज व्यापार संघ ने वर्षो से चली आ रही शुगन दे...

बाड़मेर जिला मंडी अनाज व्यापारीयों ने देखे आखातीज के शुगन
बाडमेर, 23 अप्रेल। जिला अनाज व्यापार संघ ने वर्षो से चली आ रही शुगन देखने की परम्परा को आज भी कायम रखे हुए है। 
शुगन विचार के करीब करीब 80 प्रतिशत उसी अनुरूप भगवान भी साथ देता है।
अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष हंसराज कोटड़िया ने बताया की परम्परा अनुसार मिट्टी के कुल्लड बनाकर बारीश के महिनों के नाम क्रमवार लगाकर रखे गये। उनमें से इस बार दो श्रावण है जिसमें प्रथम श्रावण जमकर बरसेगा बाकी महिनों में कम बारीश का आंकलन किया गया। जिसमें जमाना पचास प्रतिशत आने की संभावना व्यक्त की गई।
भावों की गणित के अनुसार बाजरा 2700 मूँग 6000 मोठ 5000 तिल 12000 ग्वार 8000 मतीरा 8000 प्रति क्विन्टल आगामी वर्ष की सीजन के भावों की भविष्यवाणी की गई। वरिष्ठ व्यवसायी चिन्तामणदास कोटडिया वीरचंद वडेरा भगवानदास चाण्डक मदन बोथरा बाबूलाल संखलेचा प्रकाश संखलेचा हंसराज संखलेचा कैलाश भूतड़ा दिनेश भूतड़ा मदन नाहटा सम्पत बारदाना गौतम बोथरा विक्रम मेवाराम संखलेचा सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे। शुगन देखने के बाद खरबूजे मेवों की एवं ठंडाई की मनुहार की गई। सभी आगन्तुओं का नारायदास मुता द्वारा आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं