Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

गोदाम में करीब 70 लाख रूपये की सिगरेट व नकद राशि की चोरी में जयपुर निवासी 6 शातिर नकबजन गिरफ्तार

गोदाम में करीब 70 लाख रूपये की सिगरेट व नकद राशि की चोरी में जयपुर निवासी 6 शातिर नकबजन गिरफ्तार उदयपुर 4 अप्रैल।  प्रताप नगर था...

गोदाम में करीब 70 लाख रूपये की सिगरेट व नकद राशि की चोरी में जयपुर निवासी 6 शातिर नकबजन गिरफ्तार
उदयपुर 4 अप्रैल। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में गूगला मगरा स्थित एक गोदाम से 70 लाख रुपए कीमत की सिगरेट के कार्टून और नगद राशि चोरी करने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा 6 शातिर नकदजनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से चुराई गई सिगरेट के कार्टून और नगद रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी शक्ति मान मेहता निवासी अम्‍बामाता द्वारा थाना प्रताप नगर में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार गुगला मगरा, आपणी ढाणी के पास स्थित उसके गोदाम से 16 जनवरी की देर रात चोर गोदाम की दीवार तोड़ कर सिगरेट के 46 कार्टून व नकद राशि चुरा ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शर्मा द्वारा एएसपी ठाकुर चन्द्रशील व सीओ शिप्रा राजावत के सुपरविजन तथा एसएचओ दर्शन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।  
अभियुक्त कजोडमल उर्फ रूणमल पुत्र रामुराम निवासी ओमवाटिका कॉलोनी, सिरसी रोड, थाना बिन्दायका जयपुर, बाबुलाल उर्फ रमेश पुत्र श्रवण लाल निवासी कोडियो की ढाणी, आकोदा थाना फुलेरा, गोपाल पुत्र बोदू राम निवासी सांम्‍भलपुरा थाना नरैना जिला जयपुर, मुकेष पुत्र रामजीवन निवासी गांव रायथल, थाना काला डेरा जिला जयपुर हाल थाना बगरू जिला जयपुर, वकील खान पुत्र बशीर खान निवासी थाना बाडी सदर जिला धौलपुर हाल कमला नेहरू नगर, हसनपुरा, जिला जयपुर और बिहारी लाल पुत्र छगनलाल निवासी गणगोरी बाजार थाना फुलेरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त कजोड़मल के विरूद्ध 25 प्रकरण, बाबू लाल के विरूद्ध 15 प्रकरण, गोपाल के विरूद्ध 33 प्रकरण नकबजनी ओर लूट के, मुकेश के विरूद्ध 8 ओर वकील खान के विरूद्ध 2 प्रकरण नकबजनी के तथा बिहारी लाल के विरूद्ध 5 प्रकरण चोरी का माल खरीदने के दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में एसएचओ दर्शन सिंह, एसआई मांगीलाल व भीमाराम, हैड कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप, सोहन शर्मा तथा साईबर सैल के हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह व कांस्टेबल लोकेश रायकवाल शामिल थे। कांस्टेबल धनराज की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं