अच्छी खबर: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मिली हरी झंडी, टीकाकरण अभियान में आज से शामिल होगी नेजल वैक्सीन पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का ख...
अच्छी खबर: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मिली हरी झंडी, टीकाकरण अभियान में आज से शामिल होगी नेजल वैक्सीन
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से मंडरा रहा है। इस सबके बीच एक अच्छी खबर भी आई है। दरअसल, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है, यानि कि अब आपको इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं होगी।
टीकाकरण अभियान में आज से शामिल होगी नेजल वैक्सीन
कोविशिल्ड और कोवैक्सीन टीका लेने वाले भी नेजल वैक्सीन ले सकते हैं। अगर आप वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और इंजेक्शन नहीं लगवाना चाहते तो आपके लिए नेजल वैक्सीन भी उपलब्ध होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस वैक्सीन को आज ही से टीकाकरण में शामिल कर लिया गया है।
कोविन एप पर आज से ही होगी उपलब्ध
यह वैक्सीन COWIN APP पर आज से ही उपलब्ध होगी। नेजल वैक्सीन भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन है। इसमें आपको इंजेक्शन नहीं लगवाना है और यह वैक्सीन नाक के जरिए दी जाती है।
भारत सरकार ने वैक्सीन को दी मंजूरी
भारत सरकार ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। बता दें पहली डोज और दूसरी डोज के रूप में जो लोग कोवैक्सीन और कोविशिल्ड डोज लगवा चुके हैं, वो भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं।
आज राज्यों से कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री करेंगे चर्चा
उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना विस्फोट के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। इसी क्रम में आज शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज दोपहर 3 बजे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर चर्चा करने वाले हैं।
PM मोदी ने तैयारियों की समीक्षा के लिए की उच्च-स्तरीय बैठक
गौरतलब हो, इससे पहले PM मोदी ने गुरुवार को कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। पीएम मोदी ने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग में बढ़ोतरी पर ध्यान देने के साथ मजबूत निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी किए जा चुके नए दिशा-निर्देश
वहीं केन्द्र सरकार ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए। इसके तहत 24 दिसंबर से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले 2 प्रतिशत यात्रियों की कोरोना की रैंडम जांच की जाएगी। सैंपल देने के बाद ही यात्रियों को जाने दिया जाएगा। रैंडम जांच के लिए 12 साल से कम उम्र बच्चों को नहीं शामिल किया जाएगा सकारात्मक परीक्षण करने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।
दिशा-निर्देश के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोरोना का टीकाकरण होना चाहिए। इसके साथ ही पहले की तरह सभी उड़ानों एवं हवाई अड्डों में कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की उद्घोषणा की जाएगी। कोरोना जैसे लक्षण वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विदेश से लौटे यात्रियों को अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखनी होगी और लक्षण दिखाई देते ही स्वास्थ्य केन्द्रों से संपर्क करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं