कातिन बुनकरों को लाभ पहुंचाना ही लक्ष्य: ब्रज किशोर शर्मा बाड़मेर। बृज किशोर शर्मा अध्यक्ष राज खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर ने आज राणीगा...
कातिन बुनकरों को लाभ पहुंचाना ही लक्ष्य: ब्रज किशोर शर्मा
बाड़मेर। बृज किशोर शर्मा अध्यक्ष राज खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर ने आज राणीगांव में कातिक- बुनकरों से रूबरू होते हुए बताया कि हमारी सरकार कातिन बुनकरों को अधिक से अधिक रोजगार देकर लाभ पहुंचाना चाहती है। कातिनों और बुनकरों को रेटचार्ट के अलावा सरकार की तरफ से अतिरिक्त पारिश्रमिक दिया जा रहा है, उसका अधिक लाभ उठावें। हमारी कोशिश रहेगी की अनवरत रूप से कच्चा माल देकर रोजगार दिया जाएगा। सरकार से के अधिक प्रयास हेतु खादी पर 50 प्रतिशत तक छूट देने का प्रावधान कराया गया है जो 1 जनवरी 2023 तक चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं