Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

चौहटन उप जिला अस्पताल में डॉ. खींची को पदभार ग्रहण करवाया

चौहटन उप जिला अस्पताल में डॉ. खींची को पदभार ग्रहण करवाया बाड़मेर। जिले के चौहटन उप जिला अस्पताल में नए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र सिंह ...

चौहटन उप जिला अस्पताल में डॉ. खींची को पदभार ग्रहण करवाया




बाड़मेर। जिले के चौहटन उप जिला अस्पताल में नए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र सिंह खींची ने कार्यभार ग्रहण किया। अस्पताल के पीएमओ अशोक पंवार एवं प्रभारी डॉ. शंभू राम गढवीर ने फूल माला, साफा एवं मुंह मीठा करवा कर अस्पताल में डॉ. खींची को पदभार ग्रहण करवाया।

डॉ. खींची बीकानेर के नोखा अस्पताल से स्थानांतरण होकर चौहटन उप जिला अस्पताल में आए हैं।

इस मौके पर कांग्रेस नेता जगदीश बिश्नोई, धारासर सरपंच माधो सिंह, खारिया सरपंच प्रतिनिधि नूर मोहम्मद खान, डॉ. प्रदीप कटारा, डॉ. रतनाराम, देवेंद्र सिंह सोढा, कैलाश कागा, कमलेश कुमार, सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं