Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आमजन तक पहुंचे निरोगी राजस्थान का संदेश: खोथ

आमजन तक पहुंचे निरोगी राजस्थान का संदेश: खोथ बाड़मेर, 20 दिसंबर। आमजन तक निरोगी राजस्थान का संदेश पहुंचाने की जरूरत है। ताकि इस अभियान की सा...

आमजन तक पहुंचे निरोगी राजस्थान का संदेश: खोथ




बाड़मेर, 20 दिसंबर। आमजन तक निरोगी राजस्थान का संदेश पहुंचाने की जरूरत है। ताकि इस अभियान की सार्थकता साबित हो सके। निरोगी राजस्थान अभियान के तहत खोथो की ढाणी ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लेगो का तला में 
आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान सरपंच हिम्मता राम खोथ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस दौरान सरपंच हिम्मता राम खोथ ने कहा कि निरोगी राजस्थान के रूप में राज्य सरकार ने एक बेहतर शुरुआत की है। इससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति तनाव में है और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमें इन चुनौतियों से निबटने के लिए जीवन शैली में बदलाव करना होगा और तनाव को अपने जीवन से दूर करना होगा। उन्होंने जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, केयर्न आयल एंड गैस तथा धारा संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक घर में निरोगी राजस्थान का संदेश पहुंचाना है। जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने निरोगी राजस्थान अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के साथ, टीकाकरण, जनसंख्या नियंत्रण, स्वच्छता तथा नसे से होने वाले कुप्रभाव से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। हमारी जिम्मेदारी है कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे।  
 इस अवसर पर अध्यापक अनिता, एएनएम कमला, अणसी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवा राम, भीखाराम समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जमाल खान ने लोकगीतों के माध्यम से आत्महत्या की रोकथाम एवं स्वास्थ्य जागरूकता, निरोगी राजस्थान, चिरंजीवी योजना पर विस्तार से जानकारी दी। मंगलवार को
लदानियो की ढाणी में भी जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पंपेट शो के जरिए स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं