Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

"जीत के अल्फाज" मोटिवेशन सेंटर मोकलसर में मनाया संविधान दिवस।

"जीत के अल्फाज" मोटिवेशन सेंटर मोकलसर में मनाया संविधान दिवस। मोटिवेशन सेंटर और यू ट्यूब चैनल के संयुक्त तत्वावधान में निबन्ध लेखन...

"जीत के अल्फाज" मोटिवेशन सेंटर मोकलसर में मनाया संविधान दिवस।




  • मोटिवेशन सेंटर और यू ट्यूब चैनल के संयुक्त तत्वावधान में निबन्ध लेखन और प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन।
  • निबन्ध में प्रथम पवनी जांगिड़ और प्रश्नोत्तरी में प्रथम जसवंत राज रहे


@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। उपखंड क्षेत्र के मोकलसर में संचालित "जीत के अल्फाज" मोटिवेशन सेंटर मोकलसर में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। मोटिवेशन सेंटर के संरक्षक कुमार जितेन्द्र (जीत) ने बताया कि संविधान दिवस पर सेंटर में संविधान पर निबन्ध लेखन और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। संविधान पर निबंध लेखन में प्रथम पवनी जांगिड़, द्वितीय उर्मिला प्रजापत, तृतीय पूजा कुमारी, चतुर्थ कुसुम्बी मेघवाल, और पंचम सुशीला प्रजापत और अरुणा प्रजापत रहीं। वही संविधान प्रश्नोत्तरी में प्रथम जसवंत राज, द्वितीय जया चौहान, तृतीय हिना चौहान और चतुर्थ खुशबु मेघवाल और भूमिका सोढ़ा रहीं। 
 
मोटिवेशन सेंटर की ओर से संविधान दिवस पर निबन्ध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टॉप 5-5 सहित कुल 11 प्रतिभागियों को संविधान बुक, एक-एक सीड्स पेन, स्वरचित मूल अधिकार कविता से पुरस्कृत किया गया। और शेष भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक-एक सीड्स पेन से पुरस्कृत किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर जीत के अल्फाज मोटिवेशन सेंटर के संरक्षक कुमार जितेंद्र (जीत) की ओर से नव चयनित शिक्षक रमेश मेघवाल और जीडी कांस्टेबल जगदीश सिसोदिया का संविधान बुक से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक रमेश मेघवाल, संवाददाता प्रवीण सिसोदिया, लतीफ खान और लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित निर्णायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं