रिपोर्टर--लियाकत अली जावाल । कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जावाल के प्राथमिक विधालय परिसर मे शिक्षक दिवस पूर्व सरपंच ठाकुर रामवीरस...
रिपोर्टर--लियाकत अली
जावाल । कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जावाल के प्राथमिक विधालय परिसर मे शिक्षक दिवस पूर्व सरपंच ठाकुर रामवीरसिंह देवडा के मुख्य आतिथ्य और पुनित अग्रवाल के विशेष आतिथ्य मे आयोजन किया गया।
जावाल । कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जावाल के प्राथमिक विधालय परिसर मे शिक्षक दिवस पूर्व सरपंच ठाकुर रामवीरसिंह देवडा के मुख्य आतिथ्य और पुनित अग्रवाल के विशेष आतिथ्य मे आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच रामवीरसिंह ने कहा कि भारत मे गुरूओ को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन होता है।भारत के भुतपूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाक्रष्णन का जन्मदिन 5 सितम्बर भारत मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है। अतिथी पुनित अग्रवाल ने कहा कि एक गुरू के बिना किसी भी लक्ष्य तक पहुंच पाना संभव नही है।गुरू ही आपको जिंदगी जीने का तरीका और उसमे आने वाली मुश्किलो से लडने के बारे मे बताता है।शिक्षक संघ के नेता अम्रत वैष्णव ने कहा कि सैकडो साल पहले की कई कहानिया ऐसी है जिनमे गुरू और शिष्य के रिश्ते को बडी ही खुबसुरती से बंया किया गया है।इस अवसर पर अध्यापिका सुनिता गहलोत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं