Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

भीनमाल में जरूरतमंद लोगो को मच्छरदानी वितरित की गई

रिपोर्टर हीरालाल भाटी भीनमाल 5 सितम्बर ।   समस्त महाजन मुम्बई भीनमाल व भारत विकास परिषद भीनमाल  के तत्वावधान में जरूरतमंदों को मच्छरदानी व...

रिपोर्टर हीरालाल भाटी
भीनमाल 5 सितम्बर । समस्त महाजन मुम्बई भीनमाल व भारत विकास परिषद भीनमाल  के तत्वावधान में जरूरतमंदों को मच्छरदानी वितरित की गई |
अब तक 756 ओर अनवरत जारी जालोर भीनमाल के आर्थिक सहयोग  एवं भारतविकास परिषद भीनमाल  के तत्वावधान द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मच्छरदानी बाँटी गयी । यह कार्य रात के समय किया गया ताकि बस्तियों की असली समस्या से भी रूबरू हुआ जा सके । जसवंतपुरा रोड़ पर गुणी नाड़ी एवं माघ कॉलोनी में बसी बस्तियां जहाँ लाइट कनेक्शन भी मुहैया नहीं है, वहाँ नन्हे मुन्हें बच्चों कि माताओं तक, जब यह मच्छरदानी पहुँची तो उनकी खुशी देखने लायक थी । 
गणेश नाड़ी बस्ती,तलबी नाड़ी, कोतवाल  बस्ती,हाई स्कूल के पीछे गणेश नाड़ी नाथ बस्ती,दासपा बस स्टैंड बस्ती,गोलाना नाड़ी बस्ती हरिजन बस्ती, बड़ी टंकी के पास

जाकोब तालाब , खेतलाजी वाली बस्ती सहित कई जगह जरूरतमंदों को वितरित की गई।

इस नेक कार्य में मीठालाल जांगिड़, उपाध्यक्ष अशोक धारीवाल , पारस माली, सचिव विवेकानंजी बिस्सा, संदीप देसाई, ललित सेठ एवं मातृ शक्ति सुनीता धारीवाल उपस्थित रहे । ओर यह अभियान जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं