छात्रा वर्ग में सिलोईया व छा त्र वर्ग में शिवगंज रहा प्रथम रिपोर्टर--लियाकत अली सिरोही, 03 सितंबर । 62 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्...
छात्रा वर्ग में सिलोईया व छात्र वर्ग में शिवगंज रहा प्रथम
रिपोर्टर--लियाकत अली
सिरोही, 03 सितंबर । 62 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जुडो व कुश्ती छात्र-छात्राओं का राउप्रावि सिलोइया के बाणेश्वर माताजी मंदिर के प्रांगण में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के मुुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ।
रिपोर्टर--लियाकत अली
सिरोही, 03 सितंबर । 62 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जुडो व कुश्ती छात्र-छात्राओं का राउप्रावि सिलोइया के बाणेश्वर माताजी मंदिर के प्रांगण में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के मुुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने इस अवसर पर खेल को जीवन का आधार बताते हुए मानसिक व शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यह बालक -बालिकाएं देश का भविष्य है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्धारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए उनका लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने सिलोइया ग्राम हुए विकास कार्यो की भी जानकारी दी साथ ही उन्होंने सिलोईया गांव व सरतरा ग्राम पंचायत के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए सिलोईया में विधायक फंड से 2 कमरें बनाने के साथ 5 लाख देने की घोषणा करते हुए मुख्य बस स्टेंड पर जल भराव की समस्या जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने श्रमिक कार्ड , किसान क्रेडिट कार्ड, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा , आरोग्य राजस्थान जैसी कई योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने हाल ही में अतिवृष्टि से हुए फसली नुकसान के बारें में भी जानकारी दी एवं बताया कि गिरदावरी हो चुकी है और सहायता राशि भी जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने जिले की पेयजल समस्या के समाधान के बारें में बताते हुए कहा कि जल्द ही बत्तीसा नाला का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने इस अवसर पर खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ शरीर के लिए आवश्यक बताते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों के 125 खिलाडियों ने भाग लिया। कुश्ती छात्र वर्ग में शिवगंज प्रथम, आकुना द्धितीय व चडवाल तृतीय रहा, जबकि छात्रा वर्ग में जुडो में सिलोईया प्रथम, बालदा द्धितीय व मामावली तृतीय , कुश्ती छात्र वर्ग में सिलोईया प्रथम, मामावली द्धितीय व बालदा तृतीय रहें, विजेता व उपविजेता को अतिथ्यिों द्धारा सिल्द व पुरस्कार द्धारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान डीओ राम कृष्ण, बीईओ जगदीश सिंह, आनदराज आर्य, सरपंच भेराराम, भवरंसिंह देवडा, वेलाराम पुरोहित तथा बागसिह, मंगलसिंह, माधोसिंह, केसरसिंह, करणसिंह, लालाराम , गेलाराम, मोतीराम, गणेश पुरोहित, मनोहरसिंह, भरतपुरोहित, मंगल के पुरोहित, जब्बरसिंह, केसर गोयल, सरूपसिंह, अर्जुनसिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं