Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

भारत विकास परिषद की बैठक हुई आयोजित ।

भीनमाल  3 सितंबर रिपोर्टर--  हीरालाल भाटी   भारत विकास परिषद की सामूहिक बैठक  सुबह 9 बजे  श्रीमाल नगर स्थित विद्या भवन स्कूल में आयोजित ह...

भीनमाल 3 सितंबर
रिपोर्टर-- हीरालाल भाटी 
भारत विकास परिषद की सामूहिक बैठक सुबह 9 बजे श्रीमाल नगर स्थित विद्या भवन स्कूल में आयोजित हुई। 
बैठक में परिषद के  रीजनल सचिव (संगठन) अनिल गोयल ने कार्यकलापों की जानकारी ली एवं परिषद के संगठन को और मजबूत करने की बात कही ।  प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार जोशी ने परिषद में मातृ शक्ति के ज्यादा से ज्यादा भागीदार होने की बात कही। आपने कहा कि परिषद के संस्कार आयाम के अंतर्गत होने वाले संस्कृति सप्ताह में महिला शक्ति का योगदान आज के समय की माँग है। प्रांतीय सेवा प्रमुख पदमाराम चौधरी ने प्रांतीय अधिकारियों के जालोर जिले के प्रवास पर आने एवं मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद अर्पित किया। 
अध्यक्ष मीठालाल जांगिड़ ने परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया। सचिव विवेकानंद बिस्सा ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता, विद्यालय स्तर पर 9 सितंबर को, प्रश्न मंच व सामूहिक गान प्रतियोगिता 24 सितंबर को आयोजित होगी । बैठक में डॉ प्रेमराज परमार,  प्रेमाराम बंजारा, न. पा. उपाध्यक्ष जैरूपाराम माली, नरेंद्र आचार्य, महिला मुक्ति मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मधु बिस्सा, उपाध्यक्ष अशोक धारीवाल, वित्त सचिव सुरेश वैष्णव, पारस माली, गौतम जैन महेंद्र शर्मा उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं