कालन्द्री, सिरोही - 7 अगस्त रिपोर्टर-- लियाकत मनसुरी महाराष्ट्र राज्य के विधायक मुख्य सचेतक एवं पूर्व मंत्री राज के पुरोहित के कालन्...
कालन्द्री, सिरोही - 7 अगस्त
रिपोर्टर-- लियाकत मनसुरी
रिपोर्टर-- लियाकत मनसुरी
महाराष्ट्र राज्य के विधायक मुख्य सचेतक एवं पूर्व मंत्री राज के पुरोहित के कालन्द्री आगमन पर शिवसेना सिरोही शिवगंज व कालन्द्री के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियो ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
शिवसेना सिरोही शिवगंज विधानसभा प्रभारी विक्रम रावल के नेतृत्व में सिरोही तहसील प्रमुख रामलाल माली सिरोही जिला महामंत्री राजू भाई पुरोहित तंवरी तहसील सचिव प्रकाश रावल पूर्व अखाड़ा प्रभारी दलपत दमानी कमलेश दमामी कालन्द्री नगर प्रमुख प्रशांत माली महामंत्री दीपक मेवाड़ा सेनापति उत्तम सिंह दहिया गौरक्षा प्रभारी नथमल सुथार व भंवर माली की देखरेख में दर्जनों शिवसैनिकों ने राज के पुरोहित के स्वागत में उत्साह और उमंग पूर्वक भाग लिया ओर उन्हें फूल मालाओं से लबरेज कर खुशी जताई।
कस्बे के अस्पताल तिराहे पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने फूल माला साफा व शॉल ओढ़ाकर आतिशबाजी कर नाशिक ढोल व डी जे की धुन पर थिरकते हुए कार्यकर्ता जोशीले नारे के साथ जुलूस के रूप में विवेकानंद चौराहे पर पहुंचे।
शिवसेना प्रभारी विक्रम रावल ने बताया कि राज के पुरोहित कालन्द्री उपतहसील फुंगनी गांव के निवासी ओर सिरोही जिले के धरती पुत्र है कुछ दिन पूर्व अकबरुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएमके महाराष्ट्र विधायक वारिश पठान के साथ राज के पुरोहित की वंदेमातरम के मुद्दे पर मीडिया के सामने तीखी नॉक झौक हुई थी विधायक पुरोहित ने पठान को ललकारते हुए कहा था हिन्दुस्थान में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा हिन्दुस्थान ओर देशप्रेम का जज्बा राज के पुरोहित ने देशवासियो को दिखाया जिसका हमे गर्व है इसीलिए ऐसे राष्ट्र भक्त के कालन्द्री में आगमन पर शिवसेना ने स्वागत कार्यक्रम रखा।
विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात विधायक पुरोहित ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्मो को मानने वालो का एक समान अधिकार है लेकिन हिन्दुस्थान में खाना पीना रहना और गंदगी करना फिर पाकिस्तान की जय जय कार करने वालो की यहां कोई जगह नही है उन्होंने ऐसे लोगो को राष्ट्र द्रोही बताया भाषण के अंत मे भारत माता के जयकारे लगाते हुए जोश भरी आवाज के साथ पुनः कहा इस देश मे रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा के नारे लगाकर कालन्द्री ग्रामवासियो ओर शिवसेना के कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं