रिपोर्टर--लियाकत अली सिरोही, 17 जुलाई। जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने सोमवार को ग्राम पंचायत गोईली में मनरेगा के तहत फेऊड़ा न...
रिपोर्टर--लियाकत अली
सिरोही, 17 जुलाई। जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने सोमवार को ग्राम पंचायत गोईली में मनरेगा के तहत फेऊड़ा नाड़ी में चल रहे कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यस्थल पर 47 श्रमिक कार्यरत पाए गए।
जिला प्रमुख ने 90 दिन से अधिक कार्य करने वाले श्रमिकों को श्रमिक कार्ड की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने श्रमिकों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा समय पर भुगतान करने के लिए पदेन सचिव फाउलाल को निर्देश दिए।
जिला प्रमुख ने साक्षरता कक्षा में नवाचार करते हुए संख्या ज्ञान और प्राकृतिक वस्तुओं को श्रमिकों को ज्ञात करवाया। कई श्रमिक महिलाओं ने अपना नाम बोर्ड पर लिखा और आगामी 20 अगस्त को होने वाली बेसिक साक्षरता परीक्षा मंे सम्मिलित होने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं