Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिरोही दौरे पर प्रदेशाध्यक्ष परनामी को काले झंडे दिखाकर किया विरोध | प्रदेशाध्यक्ष के रुट चेंज से भाजपा कार्यकता नाराज

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  का   अचानक किया रुट चेंज ,भाजपा कार्यकताओ ने नाराजगी के साथ लगाए नारे रिपोर्टर -- लियाकत बरलूट  सिरोही  14 July...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का अचानक किया रुट चेंज ,भाजपा कार्यकताओ ने नाराजगी के साथ लगाए नारे

रिपोर्टर -- लियाकत बरलूट 

सिरोही 14 July 17 | राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एक दिवसीय दौरे को लेकर सिरोही पहुचे , जहाँ पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया |
सिरोही के होटल में पहुचने पर करणी सेना व राजपूत समाज के लोगो ने आनंदपालसिंह एनकाउन्टर मामले में सीबीआई जांच नही करने व जबरदस्ती आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार करने के आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर नारेबाजी करते हुए , करणी सेना के कार्यर्कर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी को काले झंडे दिखाकर जोरदार विरोध किया ।

अचानक किया रुट चेंज ,भाजपा कार्यकताओ ने नाराजगी के साथ लगाए नारे 
अशोक परनामी के सिरोही से जालोर जाते वक्त जावाल कस्बे से होते हुए निकलना था लेकिन अचानक ही जाने का रास्ता बदलने पर जावाल कस्बे में माली समाज के लोग , ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता स्वागत करने एवं सिरोही अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही से जावाल निवासी गीता देवी पत्नी प्रकाश कुमार माली के प्रसव के दौरान नवजात बच्ची का लेबर रूम के डस्टबिन में गिरकर मोत हो जाने के मामले में दोषी लोगो पर कार्यवाही करने  को लेकर ग्रामीणों द्वारा जावाल कस्बा बन्द का आहवान किया गया था

ओर साथ ही इस मामले में प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन देना चाहते थे भाजपा के मंडल स्तर के पदाधिकारी रहे हिम्मत वी माली ने बताया कि इस मामले को लेकर इन्होंने रास्ता बदल दिया |

लेकिन अचानक रास्ता बदलने से पार्टी कार्यकर्ता ओर उपस्तिथ लोग नाखुश नजर आए जिससे नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की ।


राजपुत समाज ने कर रखी थी काले झंडै दिखाने की तैयारी
रावणा राजपुत समाज के सिरोही जिला संयोजक जसवंतसिंह परमार जावाल का कहना है कि हमारे साथ राजपुत समाज के लोग सुबह से ही हरजी चौराहे पर अशोक परनामी का इंतजार कर रहे थे लेकिन जब भाजपा के जिला पदाधिकारियो को ये बात मालुम चली तो जानबुझकर जावाल रूट परिवर्तन करवा दिया ताकि परनामी को राजपुतो के विरोध का सामना ना करना पडे। राजपुत समाज के युवाओ ने भाजपा और वंसुधरा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

कोई टिप्पणी नहीं