रिपोर्टर--लियाकत अली बरलूट कालंद्री- 5 जुलाई 2017, निकट के मामावली गांव में मंगलवार को वड़ाउ कृषि फार्म स्थित खड़ी ज्वार की फसल में भा...
रिपोर्टर--लियाकत अली बरलूट
कालंद्री- 5 जुलाई 2017,
निकट के मामावली गांव में मंगलवार को वड़ाउ कृषि फार्म स्थित खड़ी ज्वार की फसल में भारी भरकम अजगर के आ जाने से गाँव मे भय का माहौल पैदा हो गया अजगर को काबू में कैसे किया जाए पूरे दिन गांव में इस पर चर्चा चलती रही शाम 5 बजे गांव के सूरज हरिजन ने सर्व ऑफ ऑल एनिमल्स ट्रस्ट संयोजक विक्रम रावल कालंद्री को सूचना दी तत्पश्चात एनिमल संस्था तहसील प्रभारी भगवत सिंह चारण व संस्था के कालंद्री प्रभारी भंवर माली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ की टीम मौके पर पहुंची कार्यकर्ताओ ने ग्रामीणों की मदद से विवेक व सुझबुझ का परिचय देते हुए अजगर को जिंदा पकड़ लिया और उसे जुट की थैली में डालकर एनिमल संस्था कालंद्री के कार्यालय में लाकर वन विभाग के वन रक्षक विजेन्द्र सिंह व महिला वन रक्षक सुमन मेघवाल को बुलाकर उन्हें अजगर सुपुर्द किया।
गांव में बना भय का वातावरण -
--------------------
कृषि कुएं के मालिक समुन्द्र सिंह व जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि जब हम पशुओ के चारे हेतु ज्वार काटने खेत मे गए तब फसल के किनारे पर अजगर अपने शिकार की तलाश में बैठा हुआ था दस कदम की दूरी पर ही छोटे बच्चे खेल रहे थे हम बच्चों को लेकर तुरंत गांव में गए और सभी को सूचित किया सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले भी कई बार यहां अजगर देखे गए है और तीन चार बार एनिमल संस्था के कार्यकर्ताओं ने लोगो की मदद से अजगर को पकड़कर वन विभाग को सुपुर्द किया है इस प्रकार अजगर के आने से गांव में भय का वातावरण हर समय बना हुआ है जंगल व खेतो में अकेले जाने में अब लोग डर महसूस कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं