Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सामुदायिक सम्पर्क समूह के जिला स्तर के सदस्यों एवं जिला स्तर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर - लियाकत अली बरलुट सिरोही 23 जून।   जिला परिषद (डी0आर0डी0ए ) के सभा भवन मे सामुदायिक सम्पर्क समूह के जिला स्तर के सदस्यों एवं जिल...

रिपोर्टर - लियाकत अली बरलुट
सिरोही 23 जून।  जिला परिषद (डी0आर0डी0ए ) के सभा भवन मे सामुदायिक सम्पर्क समूह के जिला स्तर के सदस्यों एवं जिला स्तर शान्ति समिति सदस्यों जिला कलक्टर सन्देश नायक की अध्यक्षता मे बैठक आज सांय आयोजित की गई।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ओमप्रकाश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनामसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिरोही जवाहर चैधरी , उप अधीक्षक पुलिस वृत्ताधिकारी वृत्त रेवदर देवाराम, उप अधीक्षक पुलिस वृत्ताधिकारी वृत्त आबपूर्वत विजयपाल सिंह, उप अधीक्षक पुलिस एस0सी0/एस0टी0 सैल सिरोही वीराराम ,एस.डी.एम., सिरोही राजेन्द्रसिंह,  अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक सुभाष विश्नोई, कोतवाली थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रेमाराम व जिला स्तर के सी0एल0जी0 सदस्यो व जिला स्तर शान्ति समिति सदस्यों ने भाग लिया। 
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग का प्रमुख उद्देश्य आगामी त्यौहारों ईद के मद्देनजर आपसी भाई-चारा बनाये रखने एवं किसी प्रकार की घटना की सूचना तुरन्त पुलिस एवं प्रशासन को देने और सी0एल0जी0 सदस्यो व जिला स्तर शान्ति समिति सदस्यों को सक्रिय होकर जनहित के कार्यो में तत्पर रहने व साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जावे और पुलिस के कार्यो मे पुलिस का अंग बनकर सहयोग प्रदान करे एवं जन जाग्रती कर व समाजसेवा के कार्यो मे सक्रिय होकर पुलिस व जनता के बीच नजदीकिया लाते हुये सेतु का कार्य करे। आम जनता मे विश्वास व अपराधियो मे डर पुलिस का घ्येय है और उसी मे सभी सहभागी बने। बैठक में उपस्थित सदस्यो ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओ बाबत अवगत करवाया जिसके सम्बन्ध मे आपसी विचार-विमर्श कर निराकरण करने के प्रयास बाबत निर्णय लिया गया।    

कोई टिप्पणी नहीं