Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जीएसटी के टीडीएस से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न

रिपोर्टर-- लियाकत अली बरलुट सिरोही 20 जून। जिले के आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा जीएसटी के टीडीएस  से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयो...

रिपोर्टर-- लियाकत अली बरलुट

सिरोही 20 जून। जिले के आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा जीएसटी के टीडीएस  से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज  डीआरडीए सभा भवन में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोषाधिकारी हरिसिंह बारहठ,  वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त महीपालसिंह ने जीएसटी से सम्बन्धित विभिन्न प्रावधानों का विस्तार से प्रशिक्षण दिया एवं सुनित देव अतिरिक्त कोषाधिकारी ने जीएसटी में टीडीएस के प्रावधानों एवं लेखा प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण में जिले भर के आहरण वितरण अधिकारी कार्यालयों के प्रतिनिधिओं ने भाग लिया । प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर हनवंतसिंह व रामलाल सहायक लेखाधिकारी भी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं