Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य पर जागरूकता साईकिल रैली निकाली

रिपोर्टर-- लियाकत अली बरलुट सिरोही, 20 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज सुबह सरजावाव गेट से साईकिल रैली निकाली गई। जिससे ...

रिपोर्टर-- लियाकत अली बरलुट

सिरोही, 20 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज सुबह सरजावाव गेट से साईकिल रैली निकाली गई। जिससे शहरवासियों को योग करने का संदेश दिया। जिसको अतिरिक्त जिला कलक्टर जवाहर चैधरी ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
साईकिल रैली शहर के मुख्य मार्गो सरजावाव गेट से बस स्टेड चैराया, जेल सर्कल होते हुए अंहिसा सर्कल पहुुंची। इस रैली में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने भी स्वंय ने साईकिल चलाई एवं वहां उपस्थित लोगों को योगभ्यास से होने वाले लाभों एवं क्रियाओं के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक प्राचीनकाल की देन है। 
इस रैली में उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह , नगरपालिका आयुक्त प्रहलादराय वर्मा , स्काउट एवं गाईड सीओ महेश कालावत, आयुर्वेद विभाग के अधिकारी व कार्मिक, पंतजलि योग समिति के सदस्यगण,  शिक्षणगण, विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राएं,  स्काउट एवं गाईड एवं आमजन सम्मिलित थे।

कोई टिप्पणी नहीं