रिपोर्टर - लियाकत अली बरलुट सिरोही 23 जून। गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी ने कहा कि प्रदेश सरकार और हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि...
रिपोर्टर - लियाकत अली बरलुट
सिरोही 23 जून। गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी ने कहा कि प्रदेश सरकार और हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि राज्य स्तर से ग्राम स्तर तक अधिकाधिक विकास के कार्य हांे।
वे आज वराडा व मंडवारिया ग्राम में जिला परिषद मद से श्री योजना के अन्तर्गत टंकी व पाइप लाईन का लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए यह बात कह रहें थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मश्ंाानुरूप अधिक से अधिक विकास के कार्य हों , जिससे कि आम जन को लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि आमजन को विकास की मुख्यधारा से जोडने के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति की गई है, जिनका लाभ भी आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी की मंशानुरूप मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्यो की शुरूआत की गई , जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए है। उन्होंने पहले समुद्र हिलोने की पारम्परिक परंम्परा का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें गांव का प्रत्येक जन महिलाएं , तालाब की सफाई मिट्टी को बाहर डालकर करती थी। जिससे कि वर्षा आने पर उसमें जल एकत्रित हो सके और आसपास के जल स्त्रोतों का जल स्तर पर बढ सके। उन्होंने प्रधानमंत्राी के स्वच्छ भारत सपने को साकार करने का आव्हान करते हुए कहा कि हम सभी को अपना गांव स्वच्छ व सुदर बनाना है और प्रधानमंत्राी इस पहल को सार्थक करना है साथ ही उन्होंने श्रमिक कार्ड, भामाशाह स्वस्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भंडार व अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एक लाख लीटर की क्षमता वाले उच्च जलाश्य 18-18 लाख रूपये की लागत से निर्मित हुए है, जिससे की पेयजल आम जन को सुलभ हो सकेगा।
गोपालन राज्यमंत्राी श्री देवासी ने विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि वराडा में स्कूल खैल मैदान के लिए 5 लाख रूपये व वराडा के लिए कुल 125.27 लाख रूपये एवं मंडवारिया के लिए 269.89 लाख रूपये के विभिन्न कार्य करवाये गए है।
गोपालन राज्यमंत्राी श्री देवासी ने आमजन के अभाव अभियोग सुने जिसमें ओपनवैल की मांग, गांव की नालियों का नवीनीकरण, कचरा निस्तारण, चिकित्सालय में पानी आपूर्ति, रोड लाईन चालू करने, नई आबादी में पाईप लाईन बिछाने जैसी समस्या सामने आई। उन्होंने गौरव पथ के लिए ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणजन एक साथ एकत्रित होकर स्थान का चयन करें ताकि वहां गौरव पथ बनाया जा सके।
जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ ंका लाभ अन्तिम छोर पर बैठक व्यक्ति को मिले इसके लिए हम सभी प्रयासरत रहें ताकि जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने इसके लिए सभी को जागरूक रहने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि हम जिस तरह से अपने घर को स्वच्छ व सुदर बनाए रखते है, उसी तरह अपने गांव को भी स्वच्छ एवं सुदर बनाए। उन्होंने वराडा के नये आबादी में पाईप लाईन बिछाने के लिए 2 लाख की घोषणा की । उन्होंने अभिनव तालाब एवं मनरेगा के कार्यो के बारें में भी बताया।
सिरोही पंचायत समिति प्रधान श्रीमती प्रज्ञा कवर ने कहा कि जल है, तो जीवन है , पानी के महत्व को समझना होगा। गांव का पानी गांव में रहें, जिससे कि पेयजल समस्या हल हो सकेगी और इसका उद्देश्य भी यही है, सभी जनों इसमें सभी का भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी ने किसानों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं लाभांवित होने का आव्हान किया।
भायुमोर्चा जिलाध्यक्ष हेंमत पुरोहित ने कराये जा रहें विकास कार्यो एवं प्रदेश सरकार द्धारा उठाये गए जन कल्याणकारी कदमों का विस्तृत ब्यौरा आम जन के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दवे, सरपंच बंसताराम पुरोहित, उप सरंपच दिनेश खंडेलवाल, जिला परिषद सदस्य श्रीमती रेखा रजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य मनोज, कांतिलाल पुरोहित, करणसिंह , गिरधारीलाल पुरोहित, रमेश टेलर, नारायण सिंह, महेंन्द्र प्रजापत, छगन समेत ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं