Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समर्पण भूमि पर अतिक्रमण, पटवारी एपीओ, सम्पती कुर्क करने के निर्देश

अतिक्रमण के विरोध में बंद रहा गिडा, ग्रामीणो ने तहसील को घेरा बाड़मेर/बायतु/गिडा। तहसील मुख्यालय पर समर्पण की गई भूमि पर अतिक्रमण के माम...

अतिक्रमण के विरोध में बंद रहा गिडा, ग्रामीणो ने तहसील को घेरा
बाड़मेर/बायतु/गिडा। तहसील मुख्यालय पर समर्पण की गई भूमि पर अतिक्रमण के मामले मे मंगलवार को नया मोड आ गया, अतिक्रमियों की शिकायत पर अतिक्रमण करने का विरोध करने वाले समाज विशेष के लोगो की गिरफ्तारी होने पर बडी संख्या मे लोग गिडा पहुंच गये तथा बाजार बंद करवाते हुए गिरफ्तार युवकों को बरी करने मांग के साथ समर्पण भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और गिडा पटवारी को हटाने की मांग की। माहौल बिगडने की आशंका को देखते हुए बाडमेर डीवाईएसपी ओमप्रकाश उज्ज्वल, बायतू उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान के साथ बायतू व बाडमेर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया।
शांतीपूर्वक चल रहे विरोध को लेकर प्रशासन ने समझाईश करते हुए मांगों को मानने पर विरोध समाप्त हुआ। समर्पण भूमि अतिक्रमण मुक्त होने के साथ मौके पर पडी सम्पती को कुर्क करते हुए गिडा थानाधिकारी को रिपोर्ट करने के निर्देश दिये, इसके अलावा मंगलवार सुबह गिरफ्तार किये गये युवकों को देर शाम रिहा कर दिया।
पटवारी एपीओ
अतिक्रमण का विरोध करने वाले ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारियों और अतिक्रमियों के मिली भगती का आरोप लगाये जाने पर उपखंड अधिकारी ने गिडा पटवारी मोहनलाल को एपीओ करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थिति देने का आदेश दिया।
इस दौरान गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, सरपंच पूनमाराम घाट, भैराराम खोड, डॉ. रमन चौधरी, खैराजराम हुड्डा, वगताराम जांगू, जोगाराम सारण, ज्वाराराम वेरड, शेराराम भील, पूर्व सरपंच हनीफ खां सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं