बाड़मेर। प्रगति महिला सेवा संस्थान द्वारा दान जी की होदी आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 2 में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक साफ सफाई का अभि...
बाड़मेर। प्रगति महिला सेवा संस्थान द्वारा दान जी की होदी आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 2 में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र की साफ सफाई करके पौधरोपण किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम को एक प्रतियोगिता के रूप में कराया गया। कुछ अच्छे परिवर्तन लाने का प्रयास किया गया, जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता स्वच्छता उपस्थिति में सुधार परिसर की साफ सफाई आदि। संस्था द्वारा सभी महिलाओं को पुरस्कार के रुप में दैनिक आवश्यक सामग्री भेंट के रूप में दी गई। संस्था अध्यक्षा नें आगे बढ़ कर काम करने के लिए प्रेरित किया, कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है जब आप अपने घर को साफ सुथरा रख सकते हैं तो अपने आसपास के सार्वजनिक स्थलों को भी साफ रखने में अपनी भागीदारी निभाए। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता मीनाक्षी, सहयोगिता दयमंती, आशा सहयोगिका हेम कंवर, आशा सहयोगिका प्रेम कंवर आदि उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं