बाड़मेर/बायतु। कस्बे में स्थित पुराना गांव में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज एंव नारायणी माता का मंदिर परिसर में आगामी सैन जयंती को लेकर ...
बाड़मेर/बायतु। कस्बे में स्थित पुराना गांव में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज एंव नारायणी माता का मंदिर परिसर में आगामी सैन जयंती को लेकर तैयारियों को जोर शोर सर अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। सैन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणी श्री सैनजी महाराज का 717वां जन्म जयंती समारोह 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यकम की रूप रेखा बनाकर तैयारियां की जा रही हैं। चेतनराम सैन ने बताया कि सैन जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी 22 अप्रैल शनिवार रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान समाज के भजन कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रविवार 23 अप्रैल की सुबह मंदिर परिसर से सैन जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न देवी-देवताओं के अलावा लोगों को ज्ञानवर्धक संदेश देने वाली मनोहारी झांकियों का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जाएगा। यह शोभायात्रा मंदिर परिसर पुराना गांव बायतु से रवाना होकर चवा रोड़ होते हुए मैन बाजार खेमा बाबा रोड़, बायतु चिमनजी मार्केट, डागा मार्किट, बस स्टैंड, मुख्य बाजार होते हुए वापस मंदिर परिसर आकर धर्मसभा में तब्दील होगी। यह जानकारी जगदीश सैन पनावड़ा ने दी। इस दौरान उपखण्ड क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में समाज बंधुओं अपने अपने प्रतिष्ठान का अवकाश रखकर इस जयंती समारोह की शोभा बढ़ावे।
कोई टिप्पणी नहीं