बाड़मेर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती महिला मण्डल बाड़मेर आगौर कार्यालय गागरिया में मनाई गई। इसके उपलक्ष में आर्टिजन मेले का आयोजन कि...
बाड़मेर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती महिला मण्डल बाड़मेर आगौर कार्यालय गागरिया में मनाई गई। इसके उपलक्ष में आर्टिजन मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गोपाल E.P.C.H. मुख्य अतिथि गगरिया सरपंच नवाब खान ने की। इस मेले में 300 महिलाओं ने भाग लिया अध्य्क्ष गोपाल एवं राहुल E.P.C.H. ने क्षेत्रीय महिलाओ के हुनर को बढ़ावा देने की जानकारी दी।
इस दौरान शिव कुमार D.C.H. ने महिलाओं को आर्टिजन कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया व् आर्टिजन कार्ड के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि नवाब खान सरपंच गागरिया के द्वारा आर्टिजन कार्ड का वितरण किया गया। धुड़ाराम ने ऑनलाइन बैंकिंग व् भीम अप्प के बारे में जानकारी दी। महिला मण्डल बाड़मेर आगौर के मुख्य प्रबंधक आदिल खान ने बाबा साहेब की बातों को अपने जीवन में अम्ल करने और बाबा साहेब के संदेशो के बारे में बताया। उन्होंने नशा मुक्ति महिला शिक्षा को बढ़ावा सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने के बारे में कहा। इस दौरान समस्त महिला मण्डल गागरिया कार्यकर्त्ता मीरा, जगाराम पन्नू, मांगीलाल, पुष्पा खन्ना, वसीम खान, गजेंद्र बालाच, मुराद खान, फहीम खान, राजाक खान, हनीफ खान आदि ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं