भास्कर संवाददाता, हीरा की ढाणी । राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण गिडा़ में शुक्रवार को ओमजी महाराज सोजत मठ के सानिध्य में 126 व...
भास्कर संवाददाता, हीरा की ढाणी । राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय
प्रांगण गिडा़ में शुक्रवार को ओमजी महाराज सोजत मठ के सानिध्य में 126 वीं
डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती का समारोह विशाल भव्य आयोजन मुख्य अतिथि
बायतु विधायक कैलाश चौधरी, अध्यक्षता प्रधान गिडा़ लक्षमणराम चौधरी,मुख्य
वक्ता पूर्व जस्टिस एच आर गढ़वीर,प्रोफेसर डाक्टर राजेन्द्र परिहार जेएनवी
जोधपूर के देखरेख में धुमधाम के साथ मनाई गई ।
 |
शिक्षा को बढ़ावा व नशा पर ऱखे लगाम--विधायक चौधरी |
-
विधायक कैलाश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डा० भीमराव
अम्बेडकर के आदर्शों , उनकी सीख व कार्यों की सराहना जितनी की जाए उतनी
कम है ।वे हमेशा दलितों के मसीहा रहे ।ऐसे मे छतीस कोम के लोगों मिलजुल कर
भारत को विश्वगुरू बनाना होगा यह तभी सपना साकार होगा जब हम सब भारत रत्न
डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के मार्गों पर सही रास्ते चलेगे तो कोई भी रोकने
वाला नहीं है। वही आमजन से आग्रह किया कि मां तो मां होती है ठीक उसी तरह
गौ माता व धरती माता है जिनकी रक्षा करना बम सब का कर्तेव्य है।
-
पूर्व जस्टिस एच आर गढ़वीर ने कहा कि दलितों को छतीस कोम के लोगों के
साथ प्रेम से रहकर हमेशा रहना है तथा समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता
लाकर समाज को शिक्षित करना होगा तभी छुआछुत मिटेगा ।दलितवर्ग एकजुटता के साथ हर समाज के साथ प्रेम से रहकर जीवन जिये ।
जिला भील उपाध्यक्ष नखताराम भील ने शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों, नशामुक्ति,
अंधविश्वास आदि पर विचार रखे ।
- प्रधान गिडा़ लक्षमणराम चोधरी व सरपच पूनमाराम चौधरी ने कहा कि हमसभी
को अम्बेडकर की जीवनी से प्रेरणा लेकर चलना होगा तभी हम छतीस कोम के लोग
मतभेद ,छुआछुत से मुक्त होगें ।
-
डाक्टर राजेन्द्र परिहार ने बताया की समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
समाज में हर तरह से सुधार के लिए हम सब को उच्च सोच विचार धारा से सब के
साथ रहकर रहना होगा ।आज के समय दलित वर्ग में शिक्षा की जोत जाग्रत होने
लगी है जिसके कारण समाज के कई लोग उच्च पद पर पहुच छतीस कोम की सेवा करने
लगे है यह सब सोच शिक्षा व डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की ही देन है।अध्यक्ष
बाबूलाल परिहार व पदमाराम साहेलिया ने आभार व्यक्त किया।समारोह में ओमजी
आचार्य मठाधीश सोजत, अमृत लाल महाराज रणजीत आश्रम बालोतरा,डाक्टर जोगेऩ्द्र
चौधरी,डाक्टर,भूपेन्द्र ब्रिजवा परेऊ, गोमाराम बारूपाल, निम्बाराम बोखा,
नाथु खान दाढ़ी परेऊ,झीफाराम ,बुधाराम कड़ेला,विशनाराम, नखतसिंह कालेवा,लक्षमणराम
डेलू प्रधान गिडा़, सरूपाराम प्रजापत सहित छतिस कोम के अनेक लोग मोजुद रहे।मिडिया प्रभारी आईदानराम लीलड़ ने बताया कि सम्मानित प्रतिभाओं को
सम्मानित किया गया।भामाशाहों को सम्मानित कर उन्का मान सम्मान किया।मंच
संचालन धनराज परेऊ ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं