Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

भामाशाह डिजिटल भुगतान जागरूकता शिविर आयोजित

बाड़मेर,14 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविर कलेक्ट्रेट कान्फ्रेंस हाॅल में आयोजित किया गया। कार...

बाड़मेर,14 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविर कलेक्ट्रेट कान्फ्रेंस हाॅल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रश्नोतरी एवं नारा लेखन प्रतियोगिता से हुई।
इस दौरान लीड बैंक अधिकारी अशोक गीगल ने केशलेशा इंडिया के बारे में जानकारी प्रदान दी। वहीं सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने डिजीटल भुगतान के बारे मे बताया। एफ.एल.सी. आर.एम.जी.बी. के एम.एस.कविया ने केशलेश एवं विजय बोहरा एस.बी.आई ने भीम एप के बारे मे बताया। इसके बाद भामाशाह योजना की जानकारी एवं लाभों की परिचर्चा  के लिए फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा डिजीटल भुगतान के बारे मे लाइव टेलिकास्ट प्रसारण में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर जानकारी प्राप्त की। डिजीटल भुगतान शिविर में बैंक के अधिकारीगण, कृषि विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, कृषि मण्डी समिति के प्रतिनिघियों, व्यापारीगण, कृषक, मीडियाकर्मी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं व आमजन ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी वर्षा, द्वितीय श्रवण कुमार एवं तृतीय कुमारी समता रही। इसी तरह नारा लेखन में प्रथम स्थान प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार चौधरी, द्वितीय स्थान बगताराम व तृतीय स्थान व्यवसायी मुकेश कुमार का रहा। इन्हें पुरस्कृत किया गया।  कठपुतली शो के माध्यम से डिजीटल भुगतान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में केयर्न इण्डिया के प्रतिनिधि सुन्दरराज, वेदान्ता ग्रुप व धारा संस्था के महेश पनपालिया, नरसिंह बाकोलिया, बाबूलाल व बगताराम आदि का योगदान सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं