जयपुर। रविवार को राजधानी में कांटा चौराहा झोटवाड़ा स्थित कंडीरा टैंट हॉउस के ऊपर दैनिक कालवाड़ टाइम्स अख़बार के शहर कार्यालय का शुभारंभ किया...
जयपुर। रविवार को राजधानी में कांटा चौराहा झोटवाड़ा स्थित कंडीरा टैंट हॉउस के ऊपर दैनिक कालवाड़ टाइम्स अख़बार के शहर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय के समीप ही स्थित हनुमान वाटिका में कालवाड़ टाइम्स की तरफ से श्री श्री 1008 बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के सानिध्य में एवं मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी, राज्यमंत्री, बाल संरक्षण आयोग राजस्थान सरकार, प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस नेता, एवं विशिष्ठ अतिथि रुकमणी कुमारी चौमू राजपरिवार, विक्रम सिंह शेखावत, नेता कांग्रेस आदि की उपस्थिति में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रो एवं अलग-अलग संस्थानों में निष्पक्ष कार्य कर रहे पत्रकारो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनमे से ही दो कदम गांव की ओर जयपुर सवांददाता एंव कालवाड़ टाइम्स के मुख्य संवाददाता विजय कुमार सैन को उनके पत्रकारिता क्षेत्र में अच्छा एवं निष्पक्ष कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन आर जे, डी जे एवं टी वी एंकर राखी शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर कालवाड़ टाइम्स के प्रबंधक एवं निदेशक रामनिवास मंडोलिया ने पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जयपुर सहित अन्य जिलों से पधारे पत्रकारगण एवं सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं