Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अम्बेडकर जयंती पर निकाली जन-जागरण रैली, जगह-जगह हुआ स्वागत

बाड़मेर। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जंयति पर चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल से जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सु...

बाड़मेर। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जंयति पर चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल से जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, डीएसपी रतनलाल मेघवाल,संयोजक सुरेश जाटोल एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हाथों में पंचरंगी पताकाओं के साथ रैली में शामिल सैकड़ों लोग नाचते-झूमते हुए बाबा की जयकारों के साथ चौहटन रोड़, हनुमानजी का मंदिर, सुभाष चौक, अहिंसा सर्किल, रेलवे स्टेशन, टाउन हाॅल, सर्किट हाउस, महिला थाना होते हुए विवेकानंद सर्किल पर विसर्जित हुई। इस दौरान जन जागरण रैली का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा के जरिए स्वागत किया गया। रैली में शामिल सैकड़ों लोगों ने जय भीम के नारों के जरिए शहर को गुंजायमान कर दिया।
इससे पहले अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान डाॅ. बी.एल. मंसुरिया, डाॅ. हरीश चौैहान, डा.दिनेश परमार, डा.राहुल बम्बानिया, मिश्रीमल फुलवारिया, कैलाश कोटड़िया, एडवोकेट मुकेश जैन, महेश पनपालिया, अबरार मोहम्मद, गौतम पन्नू, तोगाराम मेघवाल, मिश्रीमल सुवांसिया, फूलाराम खन्ना, भीखाराम बृजवाल, प्रेम परिहार, मोहनलाल गोसाई, ईश्वरचंद नवल, मोहनलाल बोस, खेतेश कोचरा,हीरालाल खोरवाल, राकेश कुलदीप, तगाराम खती, भंवरलाल खोरवाल, विशनाराम फुलवारिया, ओंकार पन्नु, सद्दाम हुसैन, अगराराम कोडेचा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं