रिपोर्टर @ जसवंत गौड़ -धारेजा महामंत्री, समा उपाध्यक्ष व राठौड मंत्री बने बाड़मेर 23 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्य...
रिपोर्टर @ जसवंत गौड़
-धारेजा महामंत्री, समा उपाध्यक्ष व राठौड मंत्री बने
बाड़मेर 23 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नाथु खां समेजा ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की। यूआईटी चेयरमेन डाॅ. प्रिंयका चौैधरी, समाज सेवी तनसिंह चौैहान व भाजपा नेता अशरफ अली की उपस्थिति में कार्यकारिणी घोषणा कर पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागतम किया।
कार्यकारिणी में शोकत आलीसर, सफी खां समा, अमरे खान कलर, यासिन पठान, अनवर फारूख हाडा, ईमाम खान समेजा, एडवोकेट हाजी खान मेहर, अली खान साउद को जिला उपाध्यक्ष बनाया। वही महामंत्री बशीर खान धारेजा, हाजी इदरीश आलीसर, एडवोकेट शाकर व मंत्री शरीफ खान छछर, मौलवी हबीबुर रहमान, मोहम्मद रहीम मंगलिया, उस्मान खा रहुमा, अलीशेर राठौड, रहमान खान, कायम दर्ष, गनी खान पाबूसरी, शुभान खा मंगलिया, युसुफ खान खडेर, गुलाम खा हाले पोतरा, मुबारक खान रहुमा, को बनाया।
कार्यालय मंत्री अब्दुल करीम समेजा, कोषाध्यक्ष गुलाम समेजा, जिला प्रवक्ता दिने खान खोखसर, बच्चु खां कुम्हार, संगठन मंत्री शिकन्दर खा समेजा, अल्ला बचाया रहुमा, सकरू खान समेजा ईटादा, सचिव माजी खान समेजा, करीम खा भैया, बक्सा खान जैसार को बनाया। इस मौके पर यूआईटी चेयरमेन डाॅ प्रिंयका चौधरी ने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगो के सुख दुख में भागीदार बने। समाज सेवी तनसिंह चौहान ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाये और पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह काम करें। वही भाजपा नेता अशरफ अली ने कहा कि कई सरकारी योजनाएं अल्पसंख्यको के लिए है लेकिन हम लोग जागरूक न होने की वजह से योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे हैं। जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले।
कोई टिप्पणी नहीं