रिपोर्टर @ गणेश जैन जैसलमेर/फलसूण्ड। क्षेत्र राजमथाई के बेटा असम में एक आतंकी हमले में शनिवार को शहीद हुआ। जानकारी के अनुसार सेना में का...
रिपोर्टर @ गणेश जैन
जैसलमेर/फलसूण्ड। क्षेत्र राजमथाई के बेटा असम में एक आतंकी हमले में शनिवार को शहीद हुआ। जानकारी के अनुसार सेना में कार्यरत राजमथाई निवासी नरपतसिंह असम की 3-चौकियां दिग्बोई में तैनात था। ड्यूटी के दौरान बोड़ो उग्रवादियों के हमले में नरपतसिंह शहीद हो गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। शहीद की शहादत के बाद राजमथाई समेत समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई और माहौल गमगीन हो गया। शहीद का अंतिम संस्कार रविवार को उसके पैतृक गांव में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं