Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु,कानोड़ कस्बे की कॉपरेटिव सोसाइटी में किसानों को बांटे पुराने नोट मचा बवाल

@ दो कदम गांव की और संवाददाता सरूपाराम प्रजापत -कानोड ग्राम सेवा व्यवस्थापक को तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदैशों तक मुख्यालय कैन्द्रीय सहकारी ...

@ दो कदम गांव की और संवाददाता सरूपाराम प्रजापत
-कानोड ग्राम सेवा व्यवस्थापक को तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदैशों तक मुख्यालय कैन्द्रीय सहकारी समिति बैंक बायतु लगवाया 
-पनावडा ग्राम सेवा समिति व्यवस्थापक निम्बाराम को दिया कानोड समिति का चार्ज 
-सुचना पर पहुचे गिडा़ नायब तहसीलदार गौड, सीआई गुमानाराम चौधरी

बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। पचायत समिति गिडा़  के ग्राम पचायत कानोड़ कस्बे में स्थित कॉपरेटिव सोसाइटी के व्यवस्थापक की ओर से किसानों को पुराने 500 व 1000 हजार के नोट बांटे जाने से लोगों में बवाल मच गया लोगों ने विरोध करते हुए आरोप लगाया कि व्यवस्थापक ने पुराने नोट लेकर लोगों के नरेगा व् अन्य सरकारी योजनाओं के बकाया भुगतान किया। जिससे कानोड़ गाँव के लोगो में  शनिवार को गुस्सा फूट आया और विरोध प्रदर्शन करने लगे । 
गांव के किसानों में व्यवस्थापक की कार्यप्रणाली से भारी रोष व्याप्त होने की सुचना पर गिडा़ नायब तहसीलदार नरसिंहगराम गौड़, सीआई गुमानाराम चौधरी मौके पर पहुंचे तथा किसानों से जानकारी लेकर विभागिय उच्च अधिकारीयों को अवगत करवाया ।  शनिवार सुबह से किसानों का भारी जमावड़ा कानोड कस्बे में स्थित कॉपरेटिव सोसाइटी बैंक के बाहर जमावड़ा लग गया । जिसको देखते हुए प्रशासन ने कस्बे में एहतियात के तौर पर पुलिस व प्रशासन ने सख्ती बरती, वही ग्रामीण  कानोड़ व्यवस्थापक चौखाराम को हटाने की मांग पर अड़ गये। जिसको देखते हुए बायतु उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान , नायब तहसीलदार गिडा़  नृहसिंहराम गौड़, गिडा़ थाना से सीआई गुमानाराम चौधरी ने मौके पर पहुंच किसानों से समस्या की जानकारी लेकर कार्यवाही कर किसानों को शांत कर मामला शांत करवाया।
-क्या कहते है
ॠणपर्यवक्षक, बायतु क्षेत्र द्वारा दुरभाष पर दी बाडमेर सेन्ट्रल को - ओपरेटिव बैंक लि0 के अधिशाषी अधिकारी किशोर कुमार शर्मा को कानोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक चौखाराम द्वारा नरेगा भुगतान विलम्ब से व भुगतान में अनियमितताएं बरतने की सुचना पर तुरंत प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक चौखाराम को मुख्यालय कैन्द्रिय सहकारी बैंक - बायतू करते हुए कानोड़ समिति का चार्ज पनावडा व्यवस्थापक निम्बाराम को दे दिया गया । नृहसिंगाराम गौड़, नायबतहसीलदार - गिडा़।

कोई टिप्पणी नहीं