Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

फलसुण्ड,नोट बंदी के बाद अब दस के सिक्के बंद होने की फैली अफवा,दुकानदार सिक्के लेने से करते हैं मना

रिपोर्टर @ गणेश जैन जैसलमेर/फलसूण्ड। देश में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद के फैसले के बाद हर जगह लोगों को परेशानी का सामना करना पड...

रिपोर्टर @ गणेश जैन
जैसलमेर/फलसूण्ड। देश में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद के फैसले के बाद हर जगह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अब गांव  में 10 रुपए के सिक्के के बंद होने की अफवाह के बाद दुकानदार और लोग ने ये सिक्के लेने से इनकार करने लगे हैं, जिसके कारण बाजार में खुल्ले की दिक्कत खड़ी हो रही है। आमतौर पर लोग पहले 10 रुपए के सिक्के को आसानी से लेनदेन में उपयेाग में ले रहे थे, लेकिन वर्तमान में अफवाह है कि 10 रुपए के सिक्के बाजार में नकली आ रहे हैं, जिससे यह स्थिति बन रही है। इधर, दुकान पर खरीदारी के बाद जैसे ही दुकानदार को 10 रुपए का सिक्के पकड़ाते हैं, वो झट से उसे नकली कह कर लेने से मना कर देता है। ऐसी फलसूण्ड़  में दुकानदार से कई बार बहस होने के बावजूद आखिर में हार मान कर उसे दूसरा नोट पकड़ाना पड़ता है। दुकानदार उसे देखकर तर्क भी देते हैं कि कौनसा सिक्का असली है और कौनसा नकली है। अफ़वाहों का ये दौर कुछ इस कदर गर्म है कि कई गांवों में  में 10 रुपए का सिक्का लेना आफत मौल लेने के बराबर हो गया है। जबकि बैंक अधिकारी इस बात को साफ तौर पर नकार चुके हैं। जिनके पास ऐसे सिक्के है वे फिलहाल परेशान नजर आ रहे है।
कानूनी कार्रवाई का प्रावधान
यदि कोई व्यक्ति इन सिक्कों को लेने से मना करता है, तो इसे भारतीय मुद्रा का अपमान माना जाएगा, जिसके लिए कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है. इसके साथ ही आप इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से भी कर सकते हैं।

ये हैं अफवाहें
असली सिक्के के ऊपर रुपए का चिन्ह बताया गया है, जबकि नकली सिक्के के बारे में ये कहा जा रहा है कि इस पर केवल 10 का अंक लिखा हुआ है।असली सिक्के के बारे में कहा जा रहा है कि इसके अंक के ऊपर 10 पट्टियां बनी हुई हैं, जबकि नकली सिक्कों में नकलदारों ने 15 पट्टियां बनाई हैं।
असली और नकली सिक्कों की पहचान के लिए यहां तक कहा गया कि असली सिक्कों के दोनों ओर भारत और इंडिया लिखा हुआ है, जबकि नकली सिक्कों में ये एक साथ ऊपर की तरफ लिखा हुआ है।

हो रही परेशानी
10 रुपए के सिक्के को लेकर अफवाह चल रही है। अधिकतर लोग इन्हें लेने से इनकार कर रहे हैं। हालांकि हम सिक्के ले रहे हैं, लेकिन कई लोग सिक्के लेने से इनकार करते हैं।
- कैलाश चाण्ड़क , दुकानदार
10 रुपए के सिक्कों को लेकर अफवाह चल रही है। उपभोक्ता ही नहीं कई दुकानदार भी सिक्के लेने से मना कर रहे हैं। अफवाह है कि दो तरह के सिक्के चल रहे हैं, जिसमें नकली सिक्के भी है।
-गणेश मल सालेचा , दुकानदार
10 रुपए के सिक्के को लेकर अफवाहें हो सकती है। वैसे सरकारी स्तर से इनके लिए कोई निर्देश नहीं मिला है। कोई भी दुकानदार सिक्के लेने से इनकार नहीं कर सकता।
- गोपालदान चारण , बैक मेनेजर  एसबीबीजे, फलसूंड।

कोई टिप्पणी नहीं