रिपोर्टर @ रोहित शर्मा धौलपुर। जिले की कई बेंको में आज नही दी गई नगदी, बैंक प्रबंधको के अनुसार बैंक में नही है नगदी,आटा, दाल, सब्जी समेत अ...
रिपोर्टर @ रोहित शर्मा
धौलपुर। जिले की कई बेंको में आज नही दी गई नगदी,
बैंक प्रबंधको के अनुसार बैंक में नही है नगदी,आटा, दाल, सब्जी समेत अन्य जरुरी सामग्री के लिए तरसे लोग, लम्बी लाइनों में दिन भर खड़े रहने के बावजूद कइयो पर नही है जरूरतमन्द सामान खरीदने के लिए पैसा नही है। सरकार के नुमाइंदों समेत शासन प्रसासन नही दे रहा लोगो की परेशानियो पर ध्यान।
शनिवार से लाइनों में मशक्कत कर रही सिकरा गॉव की सरोज देवी को जब नगदी नही मिली तो वह बैंक मेनेजर के पास जाकर गिड़गिड़ाकर बोली कि बाबूजी अगर तुमारे पास नगदि नही है तो मुझे पुराने नोट ही दे दीजिये, कम से कम बट्टे खाते में चलाकर घर के लिए आटा सब्जी तो ले जाउंगी। मेनेजर निरोत्तर उस महिला को देखता रहा और आश्वासन के रूप में उसने कहा कि पुराने तो में नही दे सकता , लेकिन बैंक में जैसे ही रूपये आ जायेंगे तो में सबसे पहले तुम्हे ही दूंगा, महिला बोली साहब डांग छेत्र से आने में टाइम लग जाता है शुक्रवार को लाइन में खड़े हुए लेकिन नम्बर आने से पहले ही बैंक बन्द हो गया, शनिवार को लम्बी लाइन के बाद नम्बर आया तो आपका केश खत्म हो चूका था, रविवार के बाद आज सोमवार को सुबह ही हम गांव के एक ट्रेक्टर से आ गए और लाइन में नम्बर भी जल्दी आ गया तो आप कह रहे है केश खत्म हो गया, अगर आप केश नही है तो आप पुराने नोट ही मुझे दे दीजिये। यह कहानी सिकर्रा गांव की सरोज देवी की ही नही है बल्कि ऐसे कई गांव व दूरदराज में रहने वाले किसान व मजदूरो की है । जहा लोग खाने पीने तक के सामान के लिए तरस गए है। उन लोगो को नही पता कि केंद्र सरकार ने क्या सोचकर यह निर्णय लिया है ।
रोज कुआ खोदने और रोज पानी पीने की तर्ज पर जीने वाले यह लोग आज परेशानियो का सामना कर रहे है । वही दूसरी और नोटबन्दी के निर्णय के बाद धनाढ्यों व् बड़े व्यापारियो में फेली अफरा तफरी आज उनके चेहरे पर चमक के रूप में परिवर्तित हो गई है । पता नही क्या कारण है जो व्यापारी कल तक 500 व् 1000 रूपये के खुद के नोटों के लिए चिंतित था आज उन्ही व्यापारियो को किसान और मजदूरो से 500 रूपये के एवज में 400 रूपये का सामान बेचते हुए देखा जा सकता है । जब तक इस देश के सिस्टम से भृस्टाचार रूपी दैत्य नही निकलेगा, में नही समझता कि कोई निर्णय भविष्य और वर्तमान के लिए सुखद होगा।
कोई टिप्पणी नहीं