रिपोर्टर @ रोहित शर्मा धौलपुर। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुले तो लोगों की भीड़ लाइनें लग गयी ऐसा सभी बैंकों पर देखा गया और लोग ...
रिपोर्टर @ रोहित शर्मा
धौलपुर। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुले तो लोगों की भीड़ लाइनें लग गयी ऐसा सभी बैंकों पर देखा गया और लोग सुबह 5 बजे से ही बैंक पर लाइन लगाकर खड़े हो गए।
तसीमों की शहीद छत्तर सिंह पंचम सिंह सेवा समिति द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के बाहर सुबह 5 बजे से ही लगी लाइन को देखते हुए लाइन में लगे हुये लोगों के लिए अल्पआहार चाय, केले और दिन भर पानी पाउच की व्यवस्था की गयी।
लाइन में लगे ब्रजबासी शर्मा, देवी जाटव, गिर्राज जाटव, अजय मित्तल ने बताया कि सरकार द्वारा नोटबंदी को लेकर पहले से सही तैयारी न होने के कारण आम आदमी को परेशान होना पड़ रहा है।
वही लोग कोई अपनों के इलाज के लिए रुपये निकालने, किसान खेत में खाद बीज आदि के लिए रुपये निकालने के लिए लाइन में लगे रहे जिससे लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही महीने भर से एटीएम चालू न होने से लोगों में सरकार के प्रति निराशा बनी हुयी है। लेकिन शहीद समिति की सहायता से लोग खुश नजर आये और कहा कि शहीद समिति सुबह से लाइन में लगे लोगों की सहायता कर रही है जिसके लिए लोगों ने शहीद समिति का धन्यवाद दिया।
इस मौके पर शहीद समिति अध्यक्ष मांगीलाल मित्तल, संस्थापक रामौतार फौजी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वीरा ठाकुर, सरंक्षक रामसेवक मित्तल, उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा, रामेश्वर दयाल मित्तल, मीडिया प्रभारी विवेक मित्तल, चंदू परमार, बंटी मित्तल, राहुल शर्मा, आकाश परमार ने अल्प आहार वितरण करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं