Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

चौहटन,जोगी परिवार से मारपीट, छेड़छाड़ व जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

रिपोर्टर @ इंद्र बारूपाल -जानलेवा हमले से जोगी परिवार दहशत में बाड़मेर। मारपीट जानलेवा हमला एवं छेड़छाड़ करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की...

रिपोर्टर @ इंद्र बारूपाल
-जानलेवा हमले से जोगी परिवार दहशत में
बाड़मेर। मारपीट जानलेवा हमला एवं छेड़छाड़ करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को सोमवार को प्रार्थीनी द्वारा ज्ञापन सौंप कार्यवाही करने की मांग की।

प्रार्थीनी सायबी पत्नि बाबुराम जोगी निवासी धोनिया पुलिस थाना चौैहटन जिला बाड़मेर ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि में दिनांक 19.11.2016 की शाम को करीब 6.30 बजे घरेलु सामान लेने दूकान जा रही थी कि बीच रास्ते में मुझे अकेला देखकर कमलसिंह पुत्र बीजराजसिंह एवं मुलसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत निवासी धोनिया ने मेरा रास्ता रोककर बदतमीजी व छेड़छाड़ करने लगे। तब मेरे चिल्लाने पर मेरे पति बाबुलाल आये आरोपियों से हाथ जोड़कर विनती करने लगे कि मेरी पत्नी को छोड़ दो लेकिन आरोपियों ने एक नहीं मानी। मेरे व मेरे पति के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगे तब हम दोनों के चिल्लाने पर मेरी सास सोभी पत्नी सोमाराम, ननद सुन्दर पुत्री सोमाराम, पवनी पुत्री सुमार मेरा देवर, नरपत पुत्र गुलाराम आये और हम दोनों को आरोपिये से छुडाने लगे तब कमलसिंह ने आवाज देकर अपने भाई शैतानसिंह, मुल्तानसिंह, मोकमसिंह पुत्र बीजराजसिंह व अनोपसिंह पुत्र नगसिंह, रुपसिंह पुत्र कलसिंह, भगसिंह पुत्र हड़वन्तसिंह, जोगराजसिंह पुत्र लखसिंह जाति राजपूत निवासी धोनिया एवं राजुराम पुत्र बाबुराम देशान्तरी निवासी धोनिया को बुला दिया। ये लोग हाथों में लाठियों से लैस होकर आये और हम सभी पर जानलेवा हमला बोलकर मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट के दौरान मेरे सिर. पीठ. कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में खून ही खून आ गया। मेरे पति बाबुलाल के सिर में गभीर चोट आयी जिससें सिर से खून बहने लगा। मेरी सास सोमी के सिर व पैरो में चोटे आई। मेरी ननद सुन्दर के सिर व पीठ पर गंभीर चोटे आई। पवनी के हाथ व पीठ में गंभीर चोटे आई और नरपत के घुटने व कमर पीठ में जगह-जगह गंभीर चोटे आई। और हम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व लज्जा भंग करने लगे। इन लोगों की मारपीट से सभी हम लोग गंभीर अवस्था में घायल हो गये। हम सभी के चिल्लाने पर भीमाराम पुत्र सुमार, गुलाराम पुत्र आम्बाराम जोगी निवासी धोनिया दौड़कर आये और बीच बचाव कर हमकों इन हमलावरों से छुड़ाया। वह ऐम्बुलेस को फोन किया तब ऐम्बुलेस के आने पर जब हम लोग अन्दर चढने लगे तो इन आरोपियों ने हमें ऐम्बुलेस में चढ़ने नही दिया वह जान से मारने की धमकिया देने लगे की हम आप सभी को जान से मार देगे। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हम सभी घायलो को चोहटन अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मेरे सिर पर चोट लगने के कारण आठ टाके आये वह मेरी सास सोमी के सिर पर दस टाके आये। आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति है और हमें अन्देशा है कि कानूनी कार्यवाही में दखल दे सकते है एवं उक्त आरोपियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अभी भी जान से मारने की धमकिया दी जा रही है, प्रार्थीनी ने उक्त आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं