Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मालवाड़ा,रात्रि चौपाल में हुआ समस्याओ का समाधान

रिपोर्टर @ प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा। शुक्रवार रात्रि को आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय प्रागंण में मुख्यकार्यकारी अधिकारी महोदय जिला परिशद...

रिपोर्टर @ प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा। शुक्रवार रात्रि को आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय प्रागंण में मुख्यकार्यकारी अधिकारी महोदय जिला परिशद जालोर हरिराम मीणा कि अध्यक्षता में रात्रि चोपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय व उपखंड स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणो का सरकारी योजनाओ के बारे में विभिन्न विभागो द्वारा जानकारी दी गई।
चौपाल में विशेषकर जलदायक विभाग व विधुत विभाग कि ग्रामीणो द्वारा शिकायत की गई। जिसका समाधान हेतु मौके पर अधिकारी का अवगत करवाया गया। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी हनुमानसिह राठौड, पुलिस उपअधिक्षक हिरालाल रजक, तहसीलदार सुरेन्द्र बी. पाटीदार, विकास अधिकारी प्रकाश सिह शेखावत, ब्लाॅक चिकित्सक अधिकार डाक्टर मनोज जोशी, विधुत निगम के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार सैन, कनिश्ट अभियन्ता भरत झाटोल, अतिरिक्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी प.स. रानीवाडा के गजेन्द्रसिह देवल, जलदाय विभाग के हेमन्त पालीवाल, आदर्श प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर असीम परिहार, पशु चिकित्सालय से डाक्टर नवीन चौधरी,प्रधानाचार्य बनवारीलाल मीणा, भुनिरक्षक अधिकारी चन्दनसिह राठौड, पटवारी जबरदान चारण, ग्राम सेवक भंवरपुरी गोस्वामी,सरपंच प्रतिनिधि प्रदीपसिंह देवल, आखराड सरपंच अर्जुनसिह देवल सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण व महिलाए मौजुद थी।

कोई टिप्पणी नहीं