रिपोर्टर @ प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा। देश में जब से मोदीजी ने 500 व 1000 रू कि नोट बन्द करने कि घोषणा कि तब से बैको में ज्यादा भीड होने...
रिपोर्टर @ प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा। देश में जब से मोदीजी ने 500 व 1000 रू कि नोट बन्द करने कि घोषणा कि तब से बैको में ज्यादा भीड होने के कारण लोग अपने अपने वाहनो को मनमर्जी से पार्किग करते रहते है इससे बाजार में भी ट्राफिक व्यवस्था लडखडता रही है।
आज भी मैन बाजार के आगे करिब आधे घंटे तक ट्राफिक जाम रहा तो राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पडा। एक तो नर्मदा नहर कि खुदाई के कारण आधा रोड़ को तोड दिया गया है उसे भी अभी तक किसी ने ठिक नही करवाया। जिससे मुख्य मार्ग पर आए दिन ट्राफिक जाम लगा रहता है। मालवाडा पुलिस की ओर से किसी तरह से ट्राफिक व्यवस्था नही होने से राहगीरो व वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इससे भी बाजार में यातायात जाम की समस्या बनी रहती।
कोई टिप्पणी नहीं