Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

श्री सैन प्रवासी मण्डल मुम्बई द्वारा आयोजित हुआ द्वितीय स्नेह मिलन समारोह

मुम्बई। श्री सैन प्रवासी मण्डल मुम्बई द्वारा आयोजित द्वितीय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जहाँ जालोर,सिरोही,बाड़मेर व् पाली जिलो  के सभ...

मुम्बई। श्री सैन प्रवासी मण्डल मुम्बई द्वारा आयोजित द्वितीय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जहाँ जालोर,सिरोही,बाड़मेर व् पाली जिलो  के सभी बंधुओ का द्वितीय स्नेह मिलन समारोह रखा गया। जिसमें प्रवासी व् जालोर सैन शिक्षा जाग्रति मंच के सचिव पृथ्वीराज सेवड़ी,कोषाध्यक्ष माधाराम भाटी जेतुं, सह-सचिव बाबूलाल नरसाणा व् खण्ड प्रभारी,श्री सैन युवा परगना लखावटी पट्टी के अध्यक्ष उत्तम सैन गोयल, कालूराम भाटी व् मारवाड़ से कई सैन बन्धुओ ने शिरकत किया,श्री सैन प्रवासी मण्डल मुम्बई के अध्यक्ष हरीश कुमार नून ने बताया कि हर वर्ष की भांति स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन समाज को जाग्रत करना, कार्यक्रम मुम्बई मलाड (पूर्व ) में रखा गया।

कार्यकम में पृथ्वीराज गोयल सेवड़ी ने शिक्षा को बढ़ावा देना, बालक-बालिका को उच्च शिक्षा दिलाना,उत्तम सैन गोयल ने समाज में बाल-विवाह को रोकने,दहेज प्रथा को समाज से जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया,बाबूलाल नरसाणा ने समाज के भामाशाहों का धन्यवाद दिया व् भविष्य में ऐसे कार्यक्रमो को करने व् समाज को जाग्रत करने का आह्वान किया।
इस स्नेह मिलन में हैदराबाद,पूना, अहमदाबाद, बरौदा ,सूरत व् कई जगहों से सैकड़ो बन्धुओ ने भाग लिया। राजेश सैन सिरोही ने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया मण्डल के पदाधिकारियो ने सांवलाराम वाली, मानाराम जेतु,ललित देता,बाबूलाल मोरसीम, रामलाल नुंन, वचनाराम नून हड़मता राम आलवाड़ा, सुरेश गोयल भीनमाल,नारणाराम भाखरपुरा,गनपत लाल नरसाणा, बागाराम भाखरपुरा, श्रवण सेरडिया व् समस्त प्रवासी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने शानदार व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं