Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मालवाड़ा,श्रीनमो टी स्टाल के द्वारा लगाए मोदी के पोस्टर लगाए

रिपोर्टर @ प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भश्टाचार व ब्लेकमनी पर नकेल कशने की मुहिम के तहत 8 नवम्बर कि रात को पा...

रिपोर्टर @ प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भश्टाचार व ब्लेकमनी पर नकेल कशने की मुहिम के तहत 8 नवम्बर कि रात को पांच सौ व एक हजार कि नोट बन्द किए जाने के ऐलान में एवं इन नोटो को 31 दिसम्बर तक बैको में जमा करवाने की घोषणा के तहत देशहित के लिए उठाए गये कदम को आगे बढाने के सभी देशप्रेमी आगे आए।

जहा पर भी बैको के आगे अनपढ लोग पर्सी भरवाने के लिए कहे तो आप वहा पर जाकर उनकी मदद करे हो सके तो उन लोगो को पानी भी पिलाऐ। जहातक हर सभंव वृ़द्ध लोगो का सहयोग करे। मालवाडा कस्बे में भी प्रसिद्ध श्रीनमो टी स्टाल के शंकरलाल पुरोहित कि ओर से मोदीजी के पोस्टर व नारो के माध्यम से सभी ग्रामीणो से अपील करते हुए पुरोहित ने बताया कि कालेधन वालो के खिलाफ व गरीबी मिठाने के नाम पर देश को अन्दर ही अन्दर खोखला करने वालो के खिलाफ कडी से कडी कारवाही कि जाए और इन लुटेरो से 60 साल तक एक एक पैसे का हिसाब लिया जाए जिससे भ्रश्टाचार मुक्त भारत होगा ओर पुरोहित ने बताया कि मोदीजी आप आगे बढो ओर देश के लिए कडी से कडी कारवाही करे। सवा सौ करोड हिन्दस्तानीयो कि एक ही पुकार बार बार मोदी सरकार का नारा लगाते हुए ग्रामीणो से अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं