रिपोर्टर @ दिपक सेवदा बाड़मेर/धोरीमन्ना। उपखंड एवं पंचायत समिति क्षेत्र की चैनपुरा ग्राम पंचायत के रड़ू गांव की एक ढाणी में खाना बनाते समय गै...
रिपोर्टर @ दिपक सेवदा
बाड़मेर/धोरीमन्ना। उपखंड एवं पंचायत समिति क्षेत्र की चैनपुरा ग्राम पंचायत के रड़ू गांव की एक ढाणी में खाना बनाते समय गैंस रिसाव के कारण लगी आग से झोंपड़ा जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह रड़ू निवासी विरमाराम पुत्र कानाराम विश्नोई की ढाणी में खाना बनाते समय गैंस रिसाव के कारण आग भभग उठी। खाना बनाने वाली महिला कंचन देवी पत्नी रामजीवन ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए गैंस सिलेण्डर को झोंपड़े से बाहर खींचने की कोशिश की। लेकिन झोंपड़े में रखे केरोसिन के डिब्बे के कारण आग ने जोर पकड़ लिया। इस दौरान कंचन देवी ने भागकर अपनी जान बचायी एवं चिल्लाकर पड़ोसियों को आवाज लगाई तो पास पड़ौस के दस - पन्द्रह लोग दौड़कर आए तथा जलती आग को बुझाया, लेकिन तब तक झोंपड़े में रखे खाने - पीने के बर्तन व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं