रिपोर्टर @ रोहित शर्मा धौलपुर। जिले में सीएचसी सरमथुरा के डाँक्टर गोरव मीणा ने पर्चे पर बाजार की दवाऐ लिखी है, साथ ही डॉक्टर साहब ने अपन...
रिपोर्टर @ रोहित शर्मा
धौलपुर। जिले में सीएचसी सरमथुरा के डाँक्टर गोरव मीणा ने पर्चे पर बाजार की दवाऐ लिखी है, साथ ही डॉक्टर साहब ने अपना नाम व मोबाइल नम्बर भी लिखकर प्राईवेट मेडीकल स्टोर के लिए किया भेज दिया जब रोगी द्वारा अस्पताल के सामने की दुकानो पर दवाओ की कीमत पूछने पर 65 रूपए का एक इंजेक्शन बताया लेकिन रोगी ने इन्ही इंजेक्शनो की कीमत बाजार मे पूछी तो 15 रूपए बताई गई आखिर रोगी कब तक सहन करेगा डाँक्टर सहाब की कमीशन खोरी डॉक्टर साहाब को मेडीकल स्टोर वाले देते है अच्छा कमीशन जिसकी वजह से डॉक्टर सहाब पर्चे पर दवा प्राईवेट मेडीकल स्टोर की लिखकर खुब कमीशन कमाते है किसी के पास पैसे हो या न हो पर उसके अस्पताल में दिखाने के बावजूद बाहर की दवाइयो का पर्चा लिखकर थमा दिया जाता है और कहां जाता है कि बाहर से जाकर के लेकर आओ पूछने पर कहां जाता है कि अस्पताल में दवाईयां है नही है वही किसी करमचारी द्वारा ड्रेस न पहनने सेक यह पता नहीं चलता कि कोन चपरासी है कौन डॉक्टर है सरकार के आदेश को की खुब अवेहलना हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं