रिपोर्टर @ राजू चारण बाड़मेर। चौहटन थाना क्षेत्र के धोनिया गांव में शनिवार की शाम को जोगी समाज के एक परिवार पर जानलेवा व मारपीट करने के आरोप...
रिपोर्टर @ राजू चारण
बाड़मेर। चौहटन थाना क्षेत्र के धोनिया गांव में शनिवार की शाम को जोगी समाज के एक परिवार पर जानलेवा व मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ चौहटन थाना में प्रार्थीनी सायबी पत्नी बाबुराम जोगी निवासी धोनिया ने मामला दर्ज करवाकर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
प्रार्थीनी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 नवंबर की शाम को 6.30 बजे मै घेरलु सामान लेने धोनिया गांव जारही थी, कि बीच में रास्ते में मुझे अकेला देखकर कमलसिंह पुत्र वीजराजसिंह व मुलसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत निवासी धोनिया ने मेरे साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने लगे। मेरे चिल्लानें पर मेरे पति बाबुलाल आये तब इन लोगों ने मेरे पति के साथ भी मारपीट की। हम दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे परिवार के अन्य लोग आये हमें इनसे छुडाने लगे तब कमलसिंह के साथी शैतानसिंह, मुल्तानसिंह, मोकमसिंह बिजराजसिंह, अनोपसिंह, रुपसिंह, भगसिंह, जोगराजसिंह जाति राजपूत व बाबुराम दिशान्तरी निवासी धोनिया हाथों में लाठियों से लैस होकर आये तथा हम सभी के साथ मारपीट कर हमला बोल दिया। जिससें मेरा सिर फट गया जिससें खून आ गया व मेरे पति बाबुलाल के सिर में भी चोटे आई एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की जिससें उनके हाथों व पेरों पर चैटे आई। जब हमने घायल अवस्था में ऐम्बुलेस को बुलाई तब इन लोगों ने हमें ऐम्बुलेस चढने नहीं दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। प्रार्थीनी ने चौहटन थानाधिकारी को रिपोर्ट सौंपकर जानलेवा हमला व मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं