बाड़मेर/बायतु। डिस्काम बायतु क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानोड़ में स्थित 33 /11 केवी उप चौकी का 1 अक्टुम्बर 2013 को निर्माणधीन विधुत भवन का ...
बाड़मेर/बायतु। डिस्काम बायतु क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानोड़ में स्थित 33 /11 केवी उप चौकी का 1 अक्टुम्बर 2013 को निर्माणधीन विधुत भवन का तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजस्थान जितेंद्र सिंह और बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता में लोकार्पण सम्पन्न हुआ था। उसके बाद आज दिन तक इस अधुरे भवन का काम शुरू नही हो सका। अधूरे पड़े इस भवन की खिड़किया टूटकर बिखर रही हैं तथा दोनों तरफ से खुला होने के कारण अंदर पशु विचरण करने लगे हैं। भवन के लोहे का चट्टर भी नहीं लगवाया हैं दिनों दिन अधूरे पड़े भवन की दिवारें कमजोर हो रही हैं पर सुध कोई नहीं ले रहा हैं। लाखो रुपये से खर्च होने के बावजुद पुर्ण कार्य ठेकेदार ने नहीं किया।
इनका कहना हैं
इस बारे में जब हमने अधिकारियों से बात की है और यहां से पूरी फाइल बनाकर जोधपुर भेज दी हैं। दुबारा टेण्डर लगा दिये है और अंतिम निर्णय के लिये जोधपूर अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) के पास भेजी हुई है। हमने mla साहब से भी बात किया है जिसमें कानोड़ गिड़ा और हीरा की ढाणी gss का का प्रस्ताव है उसमें अगले महीने से दोबारा टेंडर होगा तो उसमें दोबारा सर्विस का काम स्टार्ट हो जाएगा। एईएन उमेदाराम चौधरी
कोई टिप्पणी नहीं