Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

घर में 9 दिसंबर को बेटी की शादी आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया

बाड़मेर/बायतु। उपखंड क्षेत्र के कोलू गांव की सरहद पर स्थित डाबलिया में रविवार रात्री एक ढाणी में अचानक आग लग जाने के कारण घर में रखे घरे...


बाड़मेर/बायतु। उपखंड क्षेत्र के कोलू गांव की सरहद पर स्थित डाबलिया में रविवार रात्री एक ढाणी में अचानक आग लग जाने के कारण घर में रखे घरेलू सामान व अपनी बेटी की शादी के लिए गहने नगदी इत्यादि जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलू गांव के डाबलिया निवासी हरी सिंह पुत्र उदय सिंह महेचा राजपुत की ढाणी में रविवार रात को आग लग गई। इस आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान के साथ ढाणी जलकर खाख हो गई।
बताया जा रहा हैं कि इस घर में हरी सिंह की बेटी की 9 दिसम्बर को शादी होने होने वाली हैं इसलिए हरी सिंह ने अपनी बेटी के शादी के लिए लगभग 6 तोला सोना एक लाख साठ हजार रूपये नगद घर में रखे थे जो आज अचानक घर में आग लग जाने के कारण यह सब सामान जलकर राख हो गया। अब इस परिवार को यह डर सता रहा हैं कि अपनी बेटी की शादी कैसे करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं