Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

दांतराई,सिलदर सेक्टर भाजपा का स्नेह मिलन समारोह आज

रिपोर्टर @ प्रवीण राजपुरोहित सिरोही/दांतराई,23 जून। भाजपा सिलदर सेक्टर का स्नेह मिलन समारोह आज हालिवाडा के समिप भीमेश्वर महादेव मंदिर प्रां...

रिपोर्टर @ प्रवीण राजपुरोहित
सिरोही/दांतराई,23 जून। भाजपा सिलदर सेक्टर का स्नेह मिलन समारोह आज हालिवाडा के समिप भीमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा हैं। समारोह में सिलदर सेक्टर सहीत फुंगणी कार्यकत्र्ता भी उपस्थित रहेंगें। भाजपा वरिष्ट कार्यकत्र्ता लक्ष्मणभाई रावल ने बताया कि समारोह में देवस्थान मंत्री ओटाराम देवासी,भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी,जिला प्रमुख पायल परसरामपुरीया,सिरोही पंचायत समिति प्रज्ञा कुंवर व समेत कई भाजपा कार्यकत्र्ता एवं पदाधिकारी शिरकत करेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं