रिपोर्टर @ प्रकाशचन्द्र जैन प्रतापगढ़/दलोट। जनजाति बाहुल्य क्षेत्र जिला प्रतापगढ़ के अंतर्गत गांव अरनोद के वायुसेना के एयर कमोडोर चंद्रमो...
रिपोर्टर @ प्रकाशचन्द्र जैन
प्रतापगढ़/दलोट। जनजाति बाहुल्य क्षेत्र जिला प्रतापगढ़ के अंतर्गत गांव अरनोद के वायुसेना के एयर कमोडोर चंद्रमोली जिन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठां से क्षेत्र की पहचान कायम करते हुवे आज दलोट के राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय में अपने सहयोगी विंग कमांडर सौरभ चक्रवर्ती एव वायु सेना टीम ने स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्रओं को जो वायु सेना से अनभिज्ञ युवाओ को जाग्रत करने के उद्देश्य से जानकारी देते हुवे बताया की जनजाति क्षेत्र के युवाओ में काबिलियत तो हे पर जानकारी के आभाव में वे अपना भविष्य नही बना पा रहे हे युवाओ को प्रेरित कारते हुवे बताया की वायु सेना में भर्ती हेतु बहुत दरवाजे हे वायु सेना के कुक से लेकर पायलेट तक एजुकेशन पायलेट फिजिकल इस्पेक्टर से अफसर तक बन सकते हे सिर्फ विद्यार्धियो में इस संभंद में उंमग होना चाहिए व घर पर वायु सेना के प्लेन का फोटो लगाकर मन में द्रढ़ संकल्प होकर इस दिशा में अपना ध्यान एकत्रित कर वायु सेना में भर्ती होकर अपने गांव जिले व् राज्य का नाम रोशन कर अपना सुनहरा भविष्य तय कर पायगे।
वही चंद्रमोली में बताया की में लंदन से नही आया हु में आपके अपने क्षेत्र अरनोद का निवासी हु और यही कारण हे की में आप लोगो को प्रेरित कर इस क्षेत्र के युवाओ को एयरफ़ोर्स में जोड़ना चाहता हूँ। इस मोके पर संस्था प्रधान ब्रजमोहन डामोर,मेहरुनिशा खान,रमाकांत जोशी, मांगीलाल कुमावत,व पूरा स्टाफ व मिडिया से जर्नलिस्ट ऑफ़ राजस्थन (जार) के जिला अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन व प्रेस ऑफ़ इंडिया के जिला संघठन मंत्री युवा पत्रकार लव कुमार जैन युवा मंच के अध्यक्ष मनीष ओस्तवाल, सुधीर टेलर, विकास रांका सहित कई बालक बालिकाए कार्यक्रम में मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं