Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिरोही,एजुकेट गर्ल्स की टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर @ लियाकत अली बरलुट सिरोही 23 जून। जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा की अध्यक्षता में एजुकेट गर्ल्स सिरोही की जिला टास्क फोर्स बैठक आ...

रिपोर्टर @ लियाकत अली बरलुट
सिरोही 23 जून। जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा की अध्यक्षता में एजुकेट गर्ल्स सिरोही की जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संस्था द्वारा की जाने वाली सीएलटी गतिविधियों को जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा ने विस्तार से जाना और कहा की एजुकेट गर्ल्स के ब्लॉक अधिकारी को जनप्रतिनिधियों से और अधिक संपर्क बनाने के लिए विकास अधिकारी के कार्यालय में बैठना सुनिश्चित किया जाए और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर समुदाय की भागीदारी को बढाया जाये और साथ ही जिन स्थानों पर बालिका नामांकन को लेकर अधिक समस्या आती है, वहा उसी समुदाय के प्रभावी नागरिकों को एजुकेट के कार्मिकों को सहायोग करना चाहिए जिससे जिले में नामांकन के अच्छे परिणाम प्राप्त हो और बालिका शिक्षा को बढावा मिले और साथा ही जिले में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान में एजुकेट गर्ल्स के कार्मिकों को सहयोग करने हेतु निर्देश दिये गये।

बैठक में एजुकेट गर्ल्स डॉ.नीलम द्वारा संस्था के शुरूआत से अब तक के सफर के बारे में जानकारी दी गई एवं जेंडर गैप के बारे में भी बताया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक डा.पल्लवी सिंह ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों व गत वर्ष के उपलब्धियों और इस वर्ष नामांकन के लिए बनी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहॉं मोबाईल टे्रकिंग सिस्टम भी है जिसके माध्यम से फिल्ड की गतिविधियों को ट्रैक किया जाता है।
बैठक में सिरोही प्रधान श्रीमती प्रज्ञा कंवर, , डाईट के वाईस प्रिन्सिपल, सर्व शिक्षा अभियान के  अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक जेंडर प्रभार,एस.एस.ए. सिरोही,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) , सामाजिक न्याय विभाग सहायक निदेशक  व अन्य अपेक्षित सदस्य तथा एजुकेट गल्र्स संस्था के प्रतिनिधि के रूप में सीनियर मेनेजर, क्षेत्रीय प्रबंधक एजुकेट गल्र्स, सहित एजुकेट गल्र्स के कार्मिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं