रिपोर्टर @ लियाकत अली बरलुट सिरोही 23 जून। जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा की अध्यक्षता में एजुकेट गर्ल्स सिरोही की जिला टास्क फोर्स बैठक आ...
रिपोर्टर @ लियाकत अली बरलुट
सिरोही 23 जून। जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा की अध्यक्षता में एजुकेट गर्ल्स सिरोही की जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संस्था द्वारा की जाने वाली सीएलटी गतिविधियों को जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा ने विस्तार से जाना और कहा की एजुकेट गर्ल्स के ब्लॉक अधिकारी को जनप्रतिनिधियों से और अधिक संपर्क बनाने के लिए विकास अधिकारी के कार्यालय में बैठना सुनिश्चित किया जाए और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर समुदाय की भागीदारी को बढाया जाये और साथ ही जिन स्थानों पर बालिका नामांकन को लेकर अधिक समस्या आती है, वहा उसी समुदाय के प्रभावी नागरिकों को एजुकेट के कार्मिकों को सहायोग करना चाहिए जिससे जिले में नामांकन के अच्छे परिणाम प्राप्त हो और बालिका शिक्षा को बढावा मिले और साथा ही जिले में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान में एजुकेट गर्ल्स के कार्मिकों को सहयोग करने हेतु निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं