Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मालवाड़ा,परगना व लाखावटी सैन समाज पटटी की बैठक

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा:- नगर में स्थानीय श्री सैनजी महाराज मंदिर में परगना पटटी व लाखावटी पटटी के सैन समाज बन्धुओ ने आज सोमव...

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा:- नगर में स्थानीय श्री सैनजी महाराज मंदिर में परगना पटटी व लाखावटी पटटी के सैन समाज बन्धुओ ने आज सोमवार को बैठक रखी गई। सर्व प्रथम सभी ने सेनजी महाराज के मंदिर के दर्शन किए। सभी सैन बन्धुओ ने बैठक में नवीन जीर्णाे़द्वार मंदिर के बारे में चर्चा की गई ओर साथ ही समाजहित, बालिका शिक्षा व समाज कि एकता पर जोर दिया गया। इस मौके पर परगना व लाखावटी पटटी के समस्त 34 गांवो के समाज बन्धु उपस्थित थै।

कोई टिप्पणी नहीं