रिपोर्टर : प्रवीण पुरोहित सिरोही/दांतराई- परब नाले पर बने जलदाय विभाग के टेंक से रोजाना हजारो लीटर व्यर्थ पानी बह रहा है लेकिन जलदाय विभाग ...
रिपोर्टर : प्रवीण पुरोहित
सिरोही/दांतराई- परब नाले पर बने जलदाय विभाग के टेंक से रोजाना हजारो लीटर व्यर्थ पानी बह रहा है लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है जिससे गांव में पानी सफलाई की व्यवस्था भी लडखडाई हुई है।
पानी की सफलाई व्यवस्था बराबर नही होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड रही है। जीरावल नलाबीड़ से दांतराई तक रिजनल स्कीम के तहत पानी की पाइप लाइन लगाकर गांव को जोडा हुआ है तथा जीरावल में जलदाय विभाग के दोनों कुओं में पानी भी पर्याप्त मांत्रा में है। लेकिन कभी पानी की पाइप लाइन फुटने तो कभी विधुत मोटर जलने से आए दिनों गांव में पानी की समस्या होती जा रही है अधिकारीओं को इसके बारे में बताया जाता है तो उनके पास एक ही रट रटाया जबाब मिलता है की कर्मचारी को पाबंद कर समस्या का हल कर देगे। गर्मी का मौसम होने से इन दिनों में गांव में जलापूर्ती भी प्रभावित हो रही है। गांव के परब नाले पर बना टै्रक में जीरावल से आने वाला पानी भी इसी में खाली होता है तथा यहा से भाखरली मगरी पर बनी पानी की टंकी में भरा जाता है। तथा टंकी भरने के बाद ही पुरे गांव में सफ्लाई दी जाती है। जीरावल से टै्रक में आने वाला पुरा पानी व्यर्थ बह रहा है जिससे गांव में पेयजल का संकट हो गया है। गांव में पानी की सफलाई समय पर नही होने से ग्रामीण महिलाओं को अल सुबह उठते ही पानी के लिए इधर-उधर भटक कर पानी लाने के लिए मजबुरी हो गई है। गांव में कई हैड़पंप भी खराब होने से लोगों को पानी के लिए इधर उघर भटक कर दुर दराज से ग्रामीणों को पानी लाना पड रहा है गांव में पिछले कई वषो से पानी की सफलाई भी एकान्तरे की जा रही है लेकिन उसमें भी पर्याप्त पानी नही मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। जलदाय विभाग का मात्र एक ही कर्मचारी लगा हुआ है जिससे गांव की पूरी सफ्लाई व्यवस्था भी नही संभाली जा रही है। विभाग के अधिकारीओं को समस्या का अवगत करवाने के बाद भी इसकी ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है तथा नही समस्या को लेकर निरीक्षण भी नही किया जाता है जिससे ग्रामीणों में जलदाय विभाग के अधिकारीओं के प्रति रोष व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं